सवाई माधोपुर. पर्यटन सत्र के आखिरी दिन रणथंभौर में बुधवार को सुबह की पारी में बाघिन ऐरोहेड टी-84 और उसकी बाघिन बेटी रिद्धि टी-124 को स्वच्छंद विचरण करते देखा गया.
पढ़ेंः रणथंभौर में छाई खुशी, बाघिन टी-111 चार नए शावकों के साथ आई नजर
बाघिन और उसकी बेटी को देखकर सैलानी काफी खुश हो गए. जोन नम्बर 2 में युवा बाधिन रिद्धि टी-124 को पर्यटकों ने निहारा. वहीं जोगीमहल क्षेत्र में बाघिन ऐरोहेड टी-84 को देख सैलानी खासे खुश नजर आए.
पर्यटन सत्र के आखिरी दिन हुए दीदार
पर्यटन सत्र के आखिरी दिन बुधवार को सुबह की पारी में बाघिन ऐरोहेड टी-84 व उसकी युवा बाघिन बेटी रिद्धि टी-124 को स्वच्छंद विचरण करते देख सैलानी गदगद हो गए. जोन नम्बर दो में युवा बाधिन रिद्धि टी-124 को पर्यटकों ने निहारा. वहीं जोगीमहल क्षेत्र में बाघिन ऐरोहेड टी-84 को देख सैलानी खासे खुश नजर आए.
आखिरी दिन रही सैलानियों की भरमार
पर्यटन सत्र के आखिरी दिन रणथंभौर में देसी सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ी. सुबह की पारी में जोन 2 में युवा बाघिन रिद्धि टी-124 को देख पर्यटन गदगद हो गए. वहीं, जोगीमहल क्षेत्र में बाघिन ऐरोहेड टी-84 को विचरण करते देख सैलानी खासे खुश नजर आए.
बाघिन ऐरोहेड जोगीमहल रास्ते पर आने के बाद पास ही बनी छतरी में जाकर बैठ गई और सुस्ताने लगी. वहीं युवा बाघिन रिद्धि टी-124 जोन 2 में खजूर के पेड़ों की ओट में घास में काफी देर बैठी रही. इसके बाद वहां से रवाना होकर सड़क किनारे चलते हुए आगे बढ़ी और थोड़ी देर भ्रमण करने के बाद चली गई.
30 जून पर्यटन सत्र का आखिरी दिन
रणथंभौर में नया पर्यटन सत्र 1 अक्टूबर से शुरु होता है जो 30 जून को समाप्त होता है. मानसूनी मौसम के चलते रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन 1 से 5 में पर्यटन गतिविधियां तीन माह के लिए पूरी तरह बंद रहती हैं. ऐसे में पर्यटन सत्र के आखिरी दिन होने के चलते 30 जून को देसी सैलानियों ने जिप्सी और केंटर सफारी से वन भ्रमण का लुत्फ लिया और वन्यजीवों विशेषकर बाघों की स्वच्छंद अठखेलियां देखी
1 अक्टूबर से शुरु होगा नया पर्यटन सत्र
बरसात के मौसम के चलते 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक रणथंभौर में पर्यटन गतिविधियां बंद रहती हैं, लेकिन बफर जोन पांच से दस में पर्यटन गतिविधियां जारी रहती है. रणथंभौर नेशनल पार्क को दस जोन में विभाजित किया गया है. रणथंभौर के कोर एरिया में अंदर जोन 1 से 5 बने हैं और बफर जोन में जोन 5 से 10 हैं.
पढ़ेंः बाघिन रिद्धि को जल्द किया जाएगा रणथंभौर से सरिस्का शिफ्ट
बरसात के चलते कोर एरिया में बने जोन में भ्रमण के रास्ते खराब हो जाते हैं और वन्यजीवों का प्रजनन काल होने के कारण जोन 1 से 5 में पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह रोक दी जाती है. वहीं, जोन 5 से 10 तक में पर्यटन गतिविधियों अन्य दिनों की तरह संचालित होती है.