सवाईमाधोपुर. रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोन नम्बर 3 में सुबह की पारी में पर्यटकों को टाइगर सफारी के दौरान टाइगर टी-120 'योद्धा' के दीदार हुए. पर्यटकों ने यहां पदम तालाब के पास टाइगर टी-120 को एक जंगली भालू का शिकार करते और इसे अपना भोजन बनाते (Tiger T 120 hunted wild bear in Ranthambore) देखा.
वन भ्रमण के लिए गए पर्यटकों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया. रणथंभौर में पर्यटकों ने टाइगर को इससे पहले हाइना, डॉग्स, मगरमच्छ और लेपर्ड का भी शिकार करते देखा है. अब एक बार फिर यहां वाइल्ड लाइफ का रेयर नजारा देखने को मिला है. बता दें कि हाल ही में टाइगर टी-120 'योद्धा' सांभर के शिकार को लेकर बाघिन टी-84 'ऐरोहेड' के साथ झड़प करता हुआ दिखाई दिया था. इस संघर्ष में बाघ की जीत हुई और बाघिन को शिकार छोड़ना पड़ा था. टाइगर टी-120 रणथंभौर का एक युवा और ताकतवर बाघ है, जिसकी टेरेटरी फिलहाल रणथंभौर के जोन नम्बर 3 में है.
पढ़ें: Ranthambore National Park: रणथंभौर में टाइगर ने किया पैंथर का शिकार