सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में एक कुत्ते को टाइगर टी-120 की नींद में खलल देना भारी पड़ गया. इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें रणथम्भौर के जोन 2 के झालरा वन क्षेत्र में टाइगर टी-120 आराम फरमा रहा था. इस दौरान अचानक एक कुत्ता टाइगर टी-120 पर भौंकने लगा. टाइगर को उसका भौंकना नागवार गुजरा और कुछ ही सेकेंड में उसने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. इस दृश्य को देख वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसका वीडयो बना लिया.
रणथंभौर का टाइगर टी-120 एक युवा और शक्तिशाली बाघ है. बाघ हाल ही सांभर के शिकार (Video of Tiger hunting dog in Sawai Madhopur) को लेकर बाघिन टी-84 ऐरोहेड से भी भिड़ गया था. बाघिन ऐरोहेड को हल्की झड़प के बाद हार माननी पड़ी और सांभर का शिकार टाइगर टी-120 के लिए छोड़ना पड़ा था. इससे पूर्व रणथम्भौर की बाघिन टी-107 सुल्ताना भी एक कुत्ते को अपना शिकार बना चुकी है.