ETV Bharat / state

Ranthambore Tiger Reserve: टाइगर टी-120 ने किया कुत्ते का शिकार, रोमांचित हो उठे पर्यटक - Rajasthan Hindi News

रणथम्भौर (Ranthambore Tiger Reserve) में टाइगर टी 120 ने कुत्ते का शिकार किया है. शिकार करने का वीडियो सामने आया है. इस दृश्य को देख वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे.

Tiger hunting dog in Sawai Madhopur
रणथम्भौर में टाइगर ने किया कुत्ते का शिकार
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 7:32 PM IST

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में एक कुत्ते को टाइगर टी-120 की नींद में खलल देना भारी पड़ गया. इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें रणथम्भौर के जोन 2 के झालरा वन क्षेत्र में टाइगर टी-120 आराम फरमा रहा था. इस दौरान अचानक एक कुत्ता टाइगर टी-120 पर भौंकने लगा. टाइगर को उसका भौंकना नागवार गुजरा और कुछ ही सेकेंड में उसने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. इस दृश्य को देख वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसका वीडयो बना लिया.

रणथंभौर का टाइगर टी-120 एक युवा और शक्तिशाली बाघ है. बाघ हाल ही सांभर के शिकार (Video of Tiger hunting dog in Sawai Madhopur) को लेकर बाघिन टी-84 ऐरोहेड से भी भिड़ गया था. बाघिन ऐरोहेड को हल्की झड़प के बाद हार माननी पड़ी और सांभर का शिकार टाइगर टी-120 के लिए छोड़ना पड़ा था. इससे पूर्व रणथम्भौर की बाघिन टी-107 सुल्ताना भी एक कुत्ते को अपना शिकार बना चुकी है.

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में एक कुत्ते को टाइगर टी-120 की नींद में खलल देना भारी पड़ गया. इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें रणथम्भौर के जोन 2 के झालरा वन क्षेत्र में टाइगर टी-120 आराम फरमा रहा था. इस दौरान अचानक एक कुत्ता टाइगर टी-120 पर भौंकने लगा. टाइगर को उसका भौंकना नागवार गुजरा और कुछ ही सेकेंड में उसने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. इस दृश्य को देख वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसका वीडयो बना लिया.

रणथंभौर का टाइगर टी-120 एक युवा और शक्तिशाली बाघ है. बाघ हाल ही सांभर के शिकार (Video of Tiger hunting dog in Sawai Madhopur) को लेकर बाघिन टी-84 ऐरोहेड से भी भिड़ गया था. बाघिन ऐरोहेड को हल्की झड़प के बाद हार माननी पड़ी और सांभर का शिकार टाइगर टी-120 के लिए छोड़ना पड़ा था. इससे पूर्व रणथम्भौर की बाघिन टी-107 सुल्ताना भी एक कुत्ते को अपना शिकार बना चुकी है.

टाइगर टी-120 ने किया कुत्ते का शिकार

पढ़ें. Ranthambore Tigress Cubs: खुश खबर! रणथंभौर में बाघों का कुनबा बढ़ा, टी-93 संग अठखेलियां करते दिखे तीन शावक...देखें वीडियो!

Last Updated : Jul 1, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.