ETV Bharat / state

Ranthambore National Park: रणथंभौर में टाइगर ने किया पैंथर का शिकार

रणथंभौर नेशनल पार्क में शुक्रवार को एक टाइगर ने पैंथर को अपना शिकार (Tiger hunted panther in Ranthambore) बना लिया. दोनों में फाइट के बाद बाघ के सामने पैंथर पस्त हो गया. पैंथर का शिकार कर टाइगर ने उसे अपना भोजन बना लिया. इस दृष्य को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया.

Ranthambore National Park
टाइगर ने किया पैंथर का शिकार
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 5:17 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण के लिए गए सैलानियों को पैंथर और टाइगर की फाइट का थ्रिल देखने को मिला. इस दौरान टाइगर ने कुछ ही मिनट में पैंथर (Tiger hunted panther in Ranthambore) का शिकार कर लिया. इसके बाद उसे आराम से बैठकर अपना भोजन बना लिया. इस दृष्य को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया.

रणथंभौर नेशनल पार्क में गुरुवार सुबह की पारी में पैंथर और बाघ की फाइट का नजारा देखने को मिला. जोन नंबर-2 में भ्रमण के लिए गए सैलानियों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जंगल में अचानक टाइगर के सामने पैंथर आ गया. इस दौरान दोनों के बीच भिड़ंत हो गई लेकिन चंद सेकेंड में टाइगर ने पैंथर को अपना शिकार बना लिया. इसके बाद टाइगर उसे आराम से बैठकर खाता नजर आया.

टाइगर ने किया पैंथर का शिकार

पढ़ें. Good News From Ranthambore : राजस्थान के रणथंभौर में गूंजी किलकारी, बढ़ा बाघों का कुनबा...

रणथंभौर में बाघों और पैंथर की तादाद में लगातार वृद्धि हो रही है. विचरण क्षेत्र कम पड़ने के चलते वन्य जीव टेरिटरी को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में अक्सर इनके बीच आपस में संघर्ष हो जा रहा है जिसमें कई बार वन्य जीव को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है.

रणथंभौर नेशनल पार्क में वर्तमान में 79 बाघ, बाघिन व शावक हैं. पार्क में बाघों व पैंथर की तादाद में लगातार वृद्धि हो रही है. विचरण क्षेत्र कम पड़ने के चलते वन्य जीव टेरिटरी को लेकर वे इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में अक्सर इनके बीच आपस में संघर्ष हो जाता है, जिसमें कई बार वन्य जीव को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण के लिए गए सैलानियों को पैंथर और टाइगर की फाइट का थ्रिल देखने को मिला. इस दौरान टाइगर ने कुछ ही मिनट में पैंथर (Tiger hunted panther in Ranthambore) का शिकार कर लिया. इसके बाद उसे आराम से बैठकर अपना भोजन बना लिया. इस दृष्य को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया.

रणथंभौर नेशनल पार्क में गुरुवार सुबह की पारी में पैंथर और बाघ की फाइट का नजारा देखने को मिला. जोन नंबर-2 में भ्रमण के लिए गए सैलानियों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जंगल में अचानक टाइगर के सामने पैंथर आ गया. इस दौरान दोनों के बीच भिड़ंत हो गई लेकिन चंद सेकेंड में टाइगर ने पैंथर को अपना शिकार बना लिया. इसके बाद टाइगर उसे आराम से बैठकर खाता नजर आया.

टाइगर ने किया पैंथर का शिकार

पढ़ें. Good News From Ranthambore : राजस्थान के रणथंभौर में गूंजी किलकारी, बढ़ा बाघों का कुनबा...

रणथंभौर में बाघों और पैंथर की तादाद में लगातार वृद्धि हो रही है. विचरण क्षेत्र कम पड़ने के चलते वन्य जीव टेरिटरी को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में अक्सर इनके बीच आपस में संघर्ष हो जा रहा है जिसमें कई बार वन्य जीव को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है.

रणथंभौर नेशनल पार्क में वर्तमान में 79 बाघ, बाघिन व शावक हैं. पार्क में बाघों व पैंथर की तादाद में लगातार वृद्धि हो रही है. विचरण क्षेत्र कम पड़ने के चलते वन्य जीव टेरिटरी को लेकर वे इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में अक्सर इनके बीच आपस में संघर्ष हो जाता है, जिसमें कई बार वन्य जीव को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.