ETV Bharat / state

Tiger Attack on Bike rider in Sawai Madhopur : बाघिन ने बाइक सवार पर किया हमला, 1 घायल

रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बाघिन ने बाइक सवार पर हमला (Tiger Attack on Bike rider in Sawai Madhopur) कर दिया. जिससे बाइक सवार शेरपुर निवासी राम कल्याण माली घायल हो गया. घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Tiger Attack on Bike rider in Sawai Madhopur
Tiger Attack on Bike rider in Sawai Madhopur
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 10:27 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के फलोदी वन क्षेत्र स्थित बोदल और लहसोडा क्षेत्र में पांडे की ताल के पास एक बाघिन ने बाइक सवार पर हमला (Tiger Attack on Bike rider in Sawai Madhopur) कर दिया. हमले में बाइक सवार शेरपुर निवासी राम कल्याण माली घायल हो गया. घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वन अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर वन कर्मियों को तैनात किया है तथा बाघिन की गतिविधियों पर लगातार नजर जमाए हैं.

घायल राम कल्याण माली ने बताया कि रोजाना की तरह रामपुरा मोड़ के पास खेत से कृषि कार्य कर बाइक पर सवार होकर 2 साथियों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान शाम 7 बजे झाड़ी में छिपी बैठी बाघिन ने अचानक हमला कर दिया, जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गिर गए. इसके बाद पर बाघिन ने राम कल्याण पर हमला कर (Ranthambore National Park Tiger Attack) दिया. घायल के साथियों कि ओर से शोर मचाने पर बाघिन घायल को छोड़ कर वापस झाड़ियों में जाकर ओझल हो गई. इसके बाद घायल को उसके साथियों ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्क में अचानक सड़क पर आई बाघिन सुल्ताना, पर्यटकों की अटकी सांसें...देखें वीडियो

रणथंभौर नेशनल पार्क के उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा का कहना है कि फलोदी रेंज के बोदल और लहसोडा वन क्षेत्र में पांड्या की ताल पर एक बाघिन के आक्रमक होने की जानकारी मिली है. बाघिन पर नजर रखने के लिए वहां वन कर्मी तैनात किए गए हैं.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के फलोदी वन क्षेत्र स्थित बोदल और लहसोडा क्षेत्र में पांडे की ताल के पास एक बाघिन ने बाइक सवार पर हमला (Tiger Attack on Bike rider in Sawai Madhopur) कर दिया. हमले में बाइक सवार शेरपुर निवासी राम कल्याण माली घायल हो गया. घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वन अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर वन कर्मियों को तैनात किया है तथा बाघिन की गतिविधियों पर लगातार नजर जमाए हैं.

घायल राम कल्याण माली ने बताया कि रोजाना की तरह रामपुरा मोड़ के पास खेत से कृषि कार्य कर बाइक पर सवार होकर 2 साथियों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान शाम 7 बजे झाड़ी में छिपी बैठी बाघिन ने अचानक हमला कर दिया, जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गिर गए. इसके बाद पर बाघिन ने राम कल्याण पर हमला कर (Ranthambore National Park Tiger Attack) दिया. घायल के साथियों कि ओर से शोर मचाने पर बाघिन घायल को छोड़ कर वापस झाड़ियों में जाकर ओझल हो गई. इसके बाद घायल को उसके साथियों ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्क में अचानक सड़क पर आई बाघिन सुल्ताना, पर्यटकों की अटकी सांसें...देखें वीडियो

रणथंभौर नेशनल पार्क के उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा का कहना है कि फलोदी रेंज के बोदल और लहसोडा वन क्षेत्र में पांड्या की ताल पर एक बाघिन के आक्रमक होने की जानकारी मिली है. बाघिन पर नजर रखने के लिए वहां वन कर्मी तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.