ETV Bharat / state

Dead Body Found on Road: सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, पिता ने कहा- हादसे में गई जान - Road Accident in Sawai Madhopur

सवाई माधोपुर में सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज (Sensation spread after dead body found on roadside) दिया.

Dead Body Found on Road
सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 4:36 PM IST

मित्रपुरा थाना एसएचओ श्रीकिशन मीणा

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के बोली उपखंड स्थित मित्रपुरा थाना क्षेत्र के रतनपुरा की डूंगरी में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, शव के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मित्रपुरा थाने को दी. जिसके बाद एसएचओ श्रीकिशन मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी मित्रपुरा भेज दिया.

पुलिस की ओर से बताया गया कि शव की शिनाख्त श्योराम रैगर पुत्र बाबूलाल रैगर निवासी कुटका के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लाखनपुर सरपंच सियाराम मीणा और ग्रामीणों ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शव के बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें - Girl murder in Alwar: हत्या के बाद अस्पताल में भर्ती करा कर फरार हुए आरोपी

इधर, मृतक के पिता बाबूलाल रैगर ने मित्रपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा कि उनका बेटा श्योराम शनिवार को मोटरसाइकिल से निवाई किसी दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गया था. वहां से वो रात 11 बजे घर के लिए निकला था. रास्ते में रतनपुरा के खाल के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में उनके बेटे की मौत हो गई. वहीं, मित्रपुरा थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया.

बहरहाल मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मित्रपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएचओ श्रीकिशन मीणा ने बताया कि मृतक श्योराम रैगर अविवाहित था. जिसकी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

मित्रपुरा थाना एसएचओ श्रीकिशन मीणा

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के बोली उपखंड स्थित मित्रपुरा थाना क्षेत्र के रतनपुरा की डूंगरी में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, शव के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मित्रपुरा थाने को दी. जिसके बाद एसएचओ श्रीकिशन मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी मित्रपुरा भेज दिया.

पुलिस की ओर से बताया गया कि शव की शिनाख्त श्योराम रैगर पुत्र बाबूलाल रैगर निवासी कुटका के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लाखनपुर सरपंच सियाराम मीणा और ग्रामीणों ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शव के बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें - Girl murder in Alwar: हत्या के बाद अस्पताल में भर्ती करा कर फरार हुए आरोपी

इधर, मृतक के पिता बाबूलाल रैगर ने मित्रपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा कि उनका बेटा श्योराम शनिवार को मोटरसाइकिल से निवाई किसी दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गया था. वहां से वो रात 11 बजे घर के लिए निकला था. रास्ते में रतनपुरा के खाल के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में उनके बेटे की मौत हो गई. वहीं, मित्रपुरा थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया.

बहरहाल मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मित्रपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएचओ श्रीकिशन मीणा ने बताया कि मृतक श्योराम रैगर अविवाहित था. जिसकी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.