बौंली/सवाई माधोपुर. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध बजरी खनन लगातार जारी है. पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है लेकिन समय-समय पर पुलिस द्वारा विभिन्न जगह पर कार्रवाई की जाती रही है. जिले की बौंली पुलिस की ओर से अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई.
बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से ओवर लोड 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए. पुलिस की ओर से इन सभी वाहनों से साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. ट्रैक्टर चालक बनास से बजरी भरकर थाडोली गांव होते हुए आ रहे थे. पुलिस ने नाकाबंदी कर सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया. एसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई ट्रैक्टर चालक खेतों के रास्ते इधर-उधर भागते देखे गए. कार्रवाई के दौरान खनन व परिवहन विभाग की टीम भी मौके पर ही मौजूद रही.