सवाई माधोपुर. कोरोना संक्रमण के बीच हुए लॉकडाउन के चलते लंबे अरसे बाद रणथंभौर नेशनल पार्क में सोमवार से पर्यटन फिर से शुरू कर दिया गया है. यह वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है. नेशनल पार्क के शुरू होते ही एक पर्यटक दिल्ली से पार्क भ्रमण करने आया है.
जानकारी के अनुसार लगभग 82 दिनों बाद शुरू हुए प्रदेश का टाइगर रिजर्व पार्क सोमवार से फिर से आमजन के लिए खोल दिया है. इस पार्क के खुलने के पहले दिन ही एक पर्यटक दिल्ली से रणथंभौर घूमने पहुंचा. बताया जा रहा है कि पर्यटक ने अपनी बुकिंग फरवरी महीने में ही करवा ली थी, लेकिन 20 मार्च से हुए लॉकडाउन के बाद सभी सार्वजनिक जगह बंद कर दिए गए थे. अनलॉक- 1 के बाद सोमवार से पर्यटकों के लिए सशर्त पार्क को खोला गया है. पहले दिन एक पर्यटक को लेकर जिप्सी में जंगल सफारी की गई.
पढ़ें- सवाई माधोपुरः रणथंभौर नेशनल पार्क की दीवार में भ्रष्टाचार के मामले ने पकड़ा तूल
वहीं, लंबे लॉकडाउन के बाद सोमवार को केवल एक पर्यटक रणथंभौर भ्रमण के लिए आया. इस दौरान पार्क के अंदर जाने से पहले गाड़ी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया और पर्यटक की स्क्रीनिंग भी की गई. रणथंभौर नेशनल पार्क में कोविड-19 के चलते पर्यटन भी महंगा हो गया है. जानकारी के अनुसार सुबह की पारी में 6 बजे से 9.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, शाम के लिए 3.30 बजे से 7 बजे का समय तय किया गया है. इस बीच सोमवार को बुकिंग विंडो पर एसीएफ (पर्यटन) सुमित बंसल ने व्यवस्थाओं को संभाला.