सवाई माधोपुर. जिले के उपखंड बामनवास में 20 जून को एक शादी समारोह में कोराना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. भाजपा और कांग्रेसी नेता भी शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे और महिलाओं के साथ ठुमके भी लगाया. भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. लोगों की भारी भीड़ थी डीजे बज रहा था फिर क्या था सांसद किरोड़ी भी यहां खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं से साथ ठुमके लगाने लगे.
इस दौरान स्थानीय बामनवास विधायक इंदिरा मीणा भी पीछे नहीं रही. उन्होंने भी जमकर शादी समारोह में महिलाओं के साथ ठुमके लगाए. पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है लेकिन कोरोना गाइडलाइंस की नेता ही पालना नहीं कर रहे हैं.
सवाल ये भी है कि अगर जनप्रतिनिधि ही ऐसी हरकत करेंगे तो फिर आम लोगों से क्या उम्मीद करें. इस शादी समारोह में उमड़ी भीड़ को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से नियमों को अनदेखा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सोपोर एनकाउंटर : टॉप लश्कर आतंकी मुदासिर पंडित समेत तीन ढेर
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भाजपा से आते हैं वहीं इंदिरा मीणा बामनवास से विधायक हैं. एक राजस्थान सरकार के जनप्रतिनिधि हैं तो दूसरे केंद्र सरकार के ऐसे में इन दोनों को कौन समझाए कि इस समय प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में 11 व्यक्ति ही अनुमत हैं. इंदिरा मीणा कांग्रेस से विधायक है लेकिन अपनी ही सरकार की बनाई गई कोरोना गाइडलाइंस की पालना खुद नहीं कर रही.