ETV Bharat / state

सकल जैन समाज और कई सामाजिक संगठनों ने जैन संत की हत्या के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन - जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन

प्रदेश के कई जिलों में कर्नाटक में जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग की.

protest against Jain monk in Rajasthan, demand to arrest accused by Jain samaj
सकल जैन समाज और कई सामाजिक संगठनों ने जैन संत की हत्या के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 11:56 PM IST

सवाईमाधोपुर में जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस

सवाईमाधोपुर. आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जैन समाज और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच और दोषियों की फांसी की मांग की.

सवाईमाधोपुर में कलेक्ट्रेट पर गुरुवार सकल जैन समाज और कई सामाजिक संगठन के लोगों ने आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की नृसंग हत्या के विरोध में बंद का आह्वान कर शहर से कलेक्ट्रेट तक महारैली निकाली. सकल जैन समाज के अध्यक्ष मोहन लाल कासलीवाल ने बताया कि सकल जैन समाज के आचार्य काम कुमार नंदी जी महाराज की कर्नाटक के बेलगांव में असामाजिक तत्व ने हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि आचार्य की इस तरीके से हत्या की गई, जो कोई भी सहन नहीं कर सकता.

पढ़ें: Jain Monk Murder Case : कर्नाटक में संत की हत्या का विरोध, राजस्थान में सड़कों पर उतरा जैन समाज, भीलवाड़ा जिला रहा बंद

उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व आचार्य काम कुमार का अपहरण कर ले गए और उसके बाद उनके बिजली के करंट लगाए गए. बिजली के करंट लगाने के बाद भी उनके मन को शांति नहीं मिली और उसके बाद उन्होंने आचार्य को बुरी तरीके से मारा पीटा. इसके बाद उनके टुकड़े-टुकड़े किए गए और बोरवेल में डाल दिए. टुकड़े बोरवेल में डालते समय उनके शरीर का एक टुकड़ा बाहर रह गया, जो पुलिस की छानबीन के दौरान बोरवेल के पास मिला. चेक करने पर उनके टुकड़े उस बोरवेल में मिले, जिसको कर्नाटक पुलिस की मदद से निकलवाए गए.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक पुलिस इस मामले में किसी राजनीतिक दबाव या किसी कारणवश लीपापोती कर रही है. उन्होंने कहा कि सकल जैन समाज की मांग है कि इस केस की जांच सीबीआई से करवाई जाए और इसमें जो भी दोषी हो उसको फांसी की सजा दिलवाई जाए. उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस केस में जो भी लिप्त है, उनको ओपन में फांसी की सजा दी जाए जिससे ऐसा अपराध करने वाले की हिम्मत ना हो.

पढ़ें: Monk murder in Karnataka : घटना के विरोध में कल अजमेर में भी रहेगा बंद, सकल जैन समाज ने बनाई रणनीति

अजमेर में बाजार बंदः अजमेर के बिजयनगर में सकल जैन समाज के आह्वान पर दुकानें, कृषि मंडी सहित सभी प्रतिष्ठान बंद हैं. सकल जैन समाज की ओर से बन्द के समर्थन में मौन जुलूस का निकाला गया. मौन जुलूस रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर बापू बाजार, शिव मंदिर , बालाजी मंदिर, सब्जी मंडी, पीपली चौराहा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नगरपालिका बिजयनगर पहुंचा. मौन जुलूस के समाप्ति पर सकल जैन समाज द्वारा मसूदा एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया. इसमें हत्या के मामले में अपराधियों को शीघ्र सजा देने की मांग की गई.

सकल जैन समाज के मौन जुलूस में रामस्नेही संत अर्जुनराम महाराज, जोधपुर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचन्द बड़जात्या, श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, मूर्ति पूजक संघ के टीकम चंद गोखरू, तेरापंथ जैन समाज के अध्यक्ष बाबूलाल छाजेड़, डीसी जैन कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद लोढ़ा, नोरत मल भंडारी, जिनेंद्र कुमार बाबेल, नेमीचन्द भंडारी, नवीन शर्मा, प्रीतम बडोला, विकास चोरडिया, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल प्राज्ञ युवा मंडल के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

कोटा में बंद का मिलाजुला असरः जैन संत की हत्या के मामले में जैन समाज सड़कों पर उतरा और पैदल मार्च करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की. राजस्थान बंद के आह्वान पर कोटा संभाग के प्रमुख शहर और कस्बों में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. बारां में व्यापार महासंघ, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद और अन्य समाज के लोग भी इस दौरान जैन समाज के साथ खड़े नजर आए. झालावाड़ में भी कोटा की तरह मौन जुलूस निकाला गया. इसके साथ ही झालरापाटन, अकलेरा, भवानी मंडी, खानपुर, सारोला, असनावर, बूंदी व मनोहरथाना कस्बे में सुबह के दौरान बंद का असर नजर आया है.

जैन समाज ने निकाली आक्रोश रैली
जैन समाज ने निकाली आक्रोश रैली

पढ़ें: सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध, प्रतापगढ़ रहा बंद, झालावाड़ में निकला मौन जुलूस

सकल जैन समाज के अध्यक्ष राकेश जैन जीएमए का कहना है कि इस दौरान कोटा में घोड़े वाले बाबा सर्किल से संभागीय आयुक्त मुख्यालय तक पैदल मार्च रखा गया. जुलूस में हजारों की संख्या में जैन समुदाय के लोग और महिलाएं भी शामिल थीं. मौन जुलूस में खादी बोर्ड के चेयरमैन पंकज मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, जिला अध्यक्ष कांग्रेस रविंद्र त्यागी, पीसीसी महासचिव राखी गौतम, अमित धारीवाल और मनोज जैन आदिनाथ भी मौजूद थे. इस मामले में राष्ट्रपति के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया है.

चित्तौड़गढ़ में मानव श्रृंखला बना जताया विरोधः चित्तौड़गढ़ में संत की हत्या के विरोध में जैन समाज के आह्वान पर आज दोपहर 1 बजे तक मार्केट बंद रहे. बाद में कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला और मानव श्रृंखला बनाकर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. महावीर जैन मंडल के तत्वावधान में जैन समाज के सारे संगठनों के लोग गोल प्याऊ तिराहे पर एकत्र हुए. यहां से मौन जुलूस रवाना हुआ जो करीब 1 किलोमीटर लंबा था. कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जैन संतो को सुरक्षा मुहैया कराने सहित अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. बाद में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ आई एम सेठिया ने मांग पत्र पढ़ा और एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को अपनी भावनाओं से अवगत कराया.

टोंक में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंदः टोंक जिला मुख्यालय सहित जिले में जैन समाज ने जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और मौन जुलूस निकाला गया. सकल जैन समाज ने जैन नसियां से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक मौन रैली निकाली. इसके बाद जैन समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर भी जमकर प्रदर्शन करते हुए सभी धर्मो के साधु-संतों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है.

साथ ही जैन समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने जैन मुनि के हत्यारों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया कि इससे पूर्व सभी लोग श्री दिगंबर जैन नसियां एकत्रित हुए. विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर 11ः30 बजे मौन जुलूस के रूप में हाथों में तख्तियां लिए जुलूस रवाना हुया, जो मुख्य बाजार बड़ा कुंआ होते हुए घंटाघर होते हुए कलेक्ट्री पहुंचे. जहां पर नारे लगाए गए और समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.

उदयपुर में जैन समाज उतरा सड़कों पर

उदयपुर में भी मौन जुलूसः जैन संत की हत्या के विरोध में उदयपुर में सकल जैन समाज के साथ सर्व समाज के हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. जैन संत की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने और जैन संतों को सुरक्षा देने की मांग पर लोगों ने मौन जुलूस निकाला. टाउन हॉल प्रांगण से शुरू हुआ मौन जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां जैन समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. समाज के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कर्नाटक और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. देश भर में जैन संतों और तीर्थ स्थलों की सुरक्षा की मांग की. साथ ही फास्टट्रैक के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा देने की आवाज उठाई.

अजमेर में विशाल सभाः गुरुवार को जैन समाज की ओर से अजमेर बंद का आह्वान किया गया, जिसका असर मिलाजुला देखने को मिला. जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला. वहीं नया बाजार चौपड़ पर विशाल सभा भी आयोजित की. जैन समाज के समर्थन में विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के साथ भाजपा ने भी समर्थन दिया है. जैन समाज में दिगंबर, श्वेतांबर समेत विभिन्न धड़ों ने मिलकर फव्वारा सर्किल पर स्थित छोटे धड़े की नसियां से मौन जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष नया बाजार चौपड़ पर पहुंचे. जहां जुलूस सभा के रूप में परिवर्तित हो गया.

जैन समाज ने निकाला जुलूस
जैन समाज ने निकाला जुलूस

सभा में जैन संत आचार्य विवेक कुमार महाराज ने सरकार से जैन संतो को संरक्षण देने और जैन समाज के कल्याण और सुरक्षा की दृष्टि से जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की. सभा में सकल जैन समाज से जुड़े प्रमुख लोगों ने भी कर्नाटक में हुए जैन संत की हत्या की घटना को लेकर कड़ी निंदा की. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी और कोर्ट में जल्द सुनवाई कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है. जैन समाज की ओर से पीएम, गृहमंत्री और कर्नाटक मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया.

यह बोले जैन धर्म के प्रमुख लोगः जैन दिगंबर समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कमल गंगवाल ने बताया कि कर्नाटक में जैन संत की निर्मम हत्या से जैन समाज में आक्रोश है. ऐसे हत्यारों को खुलेआम फांसी देनी चाहिए ताकि अपराधियों में भय बने और वह इस तरह की घटना को अंजाम देने किस सोच भी नहीं सके. गंगवाल ने बताया कि मौन जुलूस के रूप में सकल जैन समाज के लोग नया बाजार चौपड़ पर पहुंचे और सभा आयोजित की गई. समाज के पदाधिकारी नागेंद्र बताते हैं कि जैन संत की निर्मम हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और भविष्य में इस तरह की बर्बरता दोबारा सुनने और देखने को नहीं मिले.

सवाईमाधोपुर में जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस

सवाईमाधोपुर. आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जैन समाज और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच और दोषियों की फांसी की मांग की.

सवाईमाधोपुर में कलेक्ट्रेट पर गुरुवार सकल जैन समाज और कई सामाजिक संगठन के लोगों ने आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की नृसंग हत्या के विरोध में बंद का आह्वान कर शहर से कलेक्ट्रेट तक महारैली निकाली. सकल जैन समाज के अध्यक्ष मोहन लाल कासलीवाल ने बताया कि सकल जैन समाज के आचार्य काम कुमार नंदी जी महाराज की कर्नाटक के बेलगांव में असामाजिक तत्व ने हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि आचार्य की इस तरीके से हत्या की गई, जो कोई भी सहन नहीं कर सकता.

पढ़ें: Jain Monk Murder Case : कर्नाटक में संत की हत्या का विरोध, राजस्थान में सड़कों पर उतरा जैन समाज, भीलवाड़ा जिला रहा बंद

उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व आचार्य काम कुमार का अपहरण कर ले गए और उसके बाद उनके बिजली के करंट लगाए गए. बिजली के करंट लगाने के बाद भी उनके मन को शांति नहीं मिली और उसके बाद उन्होंने आचार्य को बुरी तरीके से मारा पीटा. इसके बाद उनके टुकड़े-टुकड़े किए गए और बोरवेल में डाल दिए. टुकड़े बोरवेल में डालते समय उनके शरीर का एक टुकड़ा बाहर रह गया, जो पुलिस की छानबीन के दौरान बोरवेल के पास मिला. चेक करने पर उनके टुकड़े उस बोरवेल में मिले, जिसको कर्नाटक पुलिस की मदद से निकलवाए गए.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक पुलिस इस मामले में किसी राजनीतिक दबाव या किसी कारणवश लीपापोती कर रही है. उन्होंने कहा कि सकल जैन समाज की मांग है कि इस केस की जांच सीबीआई से करवाई जाए और इसमें जो भी दोषी हो उसको फांसी की सजा दिलवाई जाए. उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस केस में जो भी लिप्त है, उनको ओपन में फांसी की सजा दी जाए जिससे ऐसा अपराध करने वाले की हिम्मत ना हो.

पढ़ें: Monk murder in Karnataka : घटना के विरोध में कल अजमेर में भी रहेगा बंद, सकल जैन समाज ने बनाई रणनीति

अजमेर में बाजार बंदः अजमेर के बिजयनगर में सकल जैन समाज के आह्वान पर दुकानें, कृषि मंडी सहित सभी प्रतिष्ठान बंद हैं. सकल जैन समाज की ओर से बन्द के समर्थन में मौन जुलूस का निकाला गया. मौन जुलूस रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर बापू बाजार, शिव मंदिर , बालाजी मंदिर, सब्जी मंडी, पीपली चौराहा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नगरपालिका बिजयनगर पहुंचा. मौन जुलूस के समाप्ति पर सकल जैन समाज द्वारा मसूदा एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया. इसमें हत्या के मामले में अपराधियों को शीघ्र सजा देने की मांग की गई.

सकल जैन समाज के मौन जुलूस में रामस्नेही संत अर्जुनराम महाराज, जोधपुर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचन्द बड़जात्या, श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, मूर्ति पूजक संघ के टीकम चंद गोखरू, तेरापंथ जैन समाज के अध्यक्ष बाबूलाल छाजेड़, डीसी जैन कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद लोढ़ा, नोरत मल भंडारी, जिनेंद्र कुमार बाबेल, नेमीचन्द भंडारी, नवीन शर्मा, प्रीतम बडोला, विकास चोरडिया, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल प्राज्ञ युवा मंडल के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

कोटा में बंद का मिलाजुला असरः जैन संत की हत्या के मामले में जैन समाज सड़कों पर उतरा और पैदल मार्च करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की. राजस्थान बंद के आह्वान पर कोटा संभाग के प्रमुख शहर और कस्बों में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. बारां में व्यापार महासंघ, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद और अन्य समाज के लोग भी इस दौरान जैन समाज के साथ खड़े नजर आए. झालावाड़ में भी कोटा की तरह मौन जुलूस निकाला गया. इसके साथ ही झालरापाटन, अकलेरा, भवानी मंडी, खानपुर, सारोला, असनावर, बूंदी व मनोहरथाना कस्बे में सुबह के दौरान बंद का असर नजर आया है.

जैन समाज ने निकाली आक्रोश रैली
जैन समाज ने निकाली आक्रोश रैली

पढ़ें: सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध, प्रतापगढ़ रहा बंद, झालावाड़ में निकला मौन जुलूस

सकल जैन समाज के अध्यक्ष राकेश जैन जीएमए का कहना है कि इस दौरान कोटा में घोड़े वाले बाबा सर्किल से संभागीय आयुक्त मुख्यालय तक पैदल मार्च रखा गया. जुलूस में हजारों की संख्या में जैन समुदाय के लोग और महिलाएं भी शामिल थीं. मौन जुलूस में खादी बोर्ड के चेयरमैन पंकज मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, जिला अध्यक्ष कांग्रेस रविंद्र त्यागी, पीसीसी महासचिव राखी गौतम, अमित धारीवाल और मनोज जैन आदिनाथ भी मौजूद थे. इस मामले में राष्ट्रपति के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया है.

चित्तौड़गढ़ में मानव श्रृंखला बना जताया विरोधः चित्तौड़गढ़ में संत की हत्या के विरोध में जैन समाज के आह्वान पर आज दोपहर 1 बजे तक मार्केट बंद रहे. बाद में कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला और मानव श्रृंखला बनाकर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. महावीर जैन मंडल के तत्वावधान में जैन समाज के सारे संगठनों के लोग गोल प्याऊ तिराहे पर एकत्र हुए. यहां से मौन जुलूस रवाना हुआ जो करीब 1 किलोमीटर लंबा था. कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जैन संतो को सुरक्षा मुहैया कराने सहित अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. बाद में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ आई एम सेठिया ने मांग पत्र पढ़ा और एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को अपनी भावनाओं से अवगत कराया.

टोंक में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंदः टोंक जिला मुख्यालय सहित जिले में जैन समाज ने जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और मौन जुलूस निकाला गया. सकल जैन समाज ने जैन नसियां से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक मौन रैली निकाली. इसके बाद जैन समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर भी जमकर प्रदर्शन करते हुए सभी धर्मो के साधु-संतों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है.

साथ ही जैन समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने जैन मुनि के हत्यारों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया कि इससे पूर्व सभी लोग श्री दिगंबर जैन नसियां एकत्रित हुए. विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर 11ः30 बजे मौन जुलूस के रूप में हाथों में तख्तियां लिए जुलूस रवाना हुया, जो मुख्य बाजार बड़ा कुंआ होते हुए घंटाघर होते हुए कलेक्ट्री पहुंचे. जहां पर नारे लगाए गए और समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.

उदयपुर में जैन समाज उतरा सड़कों पर

उदयपुर में भी मौन जुलूसः जैन संत की हत्या के विरोध में उदयपुर में सकल जैन समाज के साथ सर्व समाज के हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. जैन संत की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने और जैन संतों को सुरक्षा देने की मांग पर लोगों ने मौन जुलूस निकाला. टाउन हॉल प्रांगण से शुरू हुआ मौन जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां जैन समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. समाज के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कर्नाटक और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. देश भर में जैन संतों और तीर्थ स्थलों की सुरक्षा की मांग की. साथ ही फास्टट्रैक के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा देने की आवाज उठाई.

अजमेर में विशाल सभाः गुरुवार को जैन समाज की ओर से अजमेर बंद का आह्वान किया गया, जिसका असर मिलाजुला देखने को मिला. जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला. वहीं नया बाजार चौपड़ पर विशाल सभा भी आयोजित की. जैन समाज के समर्थन में विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के साथ भाजपा ने भी समर्थन दिया है. जैन समाज में दिगंबर, श्वेतांबर समेत विभिन्न धड़ों ने मिलकर फव्वारा सर्किल पर स्थित छोटे धड़े की नसियां से मौन जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष नया बाजार चौपड़ पर पहुंचे. जहां जुलूस सभा के रूप में परिवर्तित हो गया.

जैन समाज ने निकाला जुलूस
जैन समाज ने निकाला जुलूस

सभा में जैन संत आचार्य विवेक कुमार महाराज ने सरकार से जैन संतो को संरक्षण देने और जैन समाज के कल्याण और सुरक्षा की दृष्टि से जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की. सभा में सकल जैन समाज से जुड़े प्रमुख लोगों ने भी कर्नाटक में हुए जैन संत की हत्या की घटना को लेकर कड़ी निंदा की. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी और कोर्ट में जल्द सुनवाई कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है. जैन समाज की ओर से पीएम, गृहमंत्री और कर्नाटक मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया.

यह बोले जैन धर्म के प्रमुख लोगः जैन दिगंबर समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कमल गंगवाल ने बताया कि कर्नाटक में जैन संत की निर्मम हत्या से जैन समाज में आक्रोश है. ऐसे हत्यारों को खुलेआम फांसी देनी चाहिए ताकि अपराधियों में भय बने और वह इस तरह की घटना को अंजाम देने किस सोच भी नहीं सके. गंगवाल ने बताया कि मौन जुलूस के रूप में सकल जैन समाज के लोग नया बाजार चौपड़ पर पहुंचे और सभा आयोजित की गई. समाज के पदाधिकारी नागेंद्र बताते हैं कि जैन संत की निर्मम हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और भविष्य में इस तरह की बर्बरता दोबारा सुनने और देखने को नहीं मिले.

Last Updated : Jul 20, 2023, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.