ETV Bharat / state

Police Commemoration Day 2023: पुलिस जवानों की शहादत को किया नमन, एसपी ने दी श्रद्धांजलि - tribute to martyred police personnel

1959 में लद्दाख में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में सवाई माधोपुर के परेड मैदान में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.

police martyrs day celebrated in Sawai Madhopur
पुलिस जवानों की शहादत को किया गया नमन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 3:37 PM IST

सवाई माधोपुर. शहर के रिजर्व पुलिस लाइन परेड मैदान में पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इसके बाद उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी.

1959 में शहीद हुए थे कई पुलिसकर्मी : पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि आज से 64 वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. इसी कड़ी में इन वीरों के बलिदान को याद करने के लिए देश का हर पुलिस संगठन व संस्थान आज पुलिस शहीद दिवस मनाता है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्च परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत करता है. इसी को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन परेड मैदान में शहीद दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया गया.

पढ़ें : Police Commemoration Day 2023 : पुलिस शहीद दिवस पर जिला पुलिस ने शहीदों को किया याद, पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

कई अन्य कार्यक्रम भी हुए आयोजित : इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों की ओर से शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान पुलिस लाइन परेड में शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने शहीद हुए जवानों के नाम पढ़े. इसके बाद पुलिस लाइन परेड मैदान में रिटायर कर्मचारियों की ओर से शहीदों की याद में पौधरोपण भी किया गया. वहीं, पुलिसकर्मियों की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

सवाई माधोपुर. शहर के रिजर्व पुलिस लाइन परेड मैदान में पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इसके बाद उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी.

1959 में शहीद हुए थे कई पुलिसकर्मी : पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि आज से 64 वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. इसी कड़ी में इन वीरों के बलिदान को याद करने के लिए देश का हर पुलिस संगठन व संस्थान आज पुलिस शहीद दिवस मनाता है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्च परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत करता है. इसी को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन परेड मैदान में शहीद दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया गया.

पढ़ें : Police Commemoration Day 2023 : पुलिस शहीद दिवस पर जिला पुलिस ने शहीदों को किया याद, पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

कई अन्य कार्यक्रम भी हुए आयोजित : इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों की ओर से शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान पुलिस लाइन परेड में शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने शहीद हुए जवानों के नाम पढ़े. इसके बाद पुलिस लाइन परेड मैदान में रिटायर कर्मचारियों की ओर से शहीदों की याद में पौधरोपण भी किया गया. वहीं, पुलिसकर्मियों की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.