सवाई माधोपुर. जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था और मीडियाकर्मियों पर समाज कंटकों के किये गये हमले के विरोध में शानिवार को श्री राजपूत करणी सेना, हिंदुस्तान शिव सेना और सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस उपाधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
वहीं मीडिया पर हमला करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सहित बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. हिन्दुतान शिव सेना के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंधी ने कहा कि जब जिले में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ (पत्रकार) ही सुरक्षित नहीं है, तो आमजन की सुरक्षा का क्या होगा. उन्होंने हिस्ट्रीशीटर के गुर्गों की ओर से गैंगवार की घटना को कवर करने गए पत्रकारों पर किए गए हमले का विरोध किया.
हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. आए दिन, दिनदहाड़े फायरिंग, चोरी, हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं घटित हो रही है पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बदमाशों को कुछ राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते जिले में लगातार आपराधिक घटनांए बढ़ती जा रही हैं.
वहीं सर्व समाज और श्री राजपूत करनी सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह खिजरी ने पत्रकारों पर हुए हमले की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी पुलिस से अपनी सुरक्षा की क्या अपेक्षा कर सकता है.
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय के रणथंभोर रोड पर हुई गैंगवार की घटना को कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों पर समाज कंटको ने हमला कर उनके मोबाइल, कैमरा छीन लिया गया और पत्रकारों के साथ मारपीट भी की. जिसे लेकर सर्व समाज मे भारी आक्रोश व्याप्त है.
हिन्दुतान शिव सेना, श्री राजपूत करनी सेना व सर्व समाज के लोगों ने कहा कि अगर समय रहते जिले की कानून व्यवस्था नहीं सुधारी गई और पत्रकारों पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा. जिसकी जिमेदारी शासन और प्रशासन की होगी.