सवाई माधोपुर. 5 अगस्त का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने की घोषणा की. इसके बाद से ही पूरे देश में खुशी का माहौल पैदा हो गया. इसी कड़ी में जिले के रणथंभौर सर्किल पर भी भाजपा के कार्यकर्ताओ ने जमकर जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को न सिर्फ शुभकामनाएं दी बल्कि ढोल नगाड़े बजाते हुए आतिशबाजी भी की. वहीं इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश जैन भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर उन्हानें कहा कि कश्मीर से 370 हटाने के बाद अब कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होगा. वहीं देश के सभी आम नागरिकों को कश्मीर में पूर्णतया सर्व अधिकार भी प्राप्त हो सकेंगे.
फतेहपुर में भी मनाया गया जश्न
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद जहां देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से खुशियां मनाई जा रही है. वहीं सीकर के फतेहपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बावड़ी गेट पर जोरदार आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. बावड़ी गेट बस स्टैण्ड पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान कश्मीर हमारा है के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया.
वहीं अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी जताया और कहा कि आज एक देश एक संविधान के सपने को दोनों ने साकार कर दिया है. भाजपा नेता मधुसूदन भिण्डा ने कहा कि जो वादा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने किया था आज उसे पूरा कर दिखाया है.