सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर में राईथा खुर्द स्कूल में कार्यरत शिक्षक वेद प्रकाश शर्मा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित के एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचे और एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने के लिये एटीएम मशीन में निर्देश दिये. एटीएम मशीन नई थी जिसके कारण शिक्षक को मशीन का सिस्टम समझ नहीं आया और वो मशीन में पैसे की कमी मानकर दूसरे एटीएम का रुख करने लगे.
जिसके बाद दूसरे एटीएम में जब उन्होंने अपने 20 हजार रुपये निकासी किये तब मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मालूम हुआ कि उनके खाते से पहली कोशिश में भी 20 हजार कट चुके हैं, जिसके बाद वो मान टाउन थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई. वहीं शिक्षक के एटीएम से निकलने के बाद खेरदा निवासी विनोद कुमार अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए उसी एटीएम पहुंचे और अपने खाते का बैलेंस चेक किया. तभी एटीएम में मौजूद एक दूसरे शख्स ने कहा कि एटीएम से आपके पैसे निकले हैं.
विनोद ने देखा कि उसने पैसे तो निकाले ही नहीं फिर एटीएम से पैसे कैसे निकल आए. विनोद ने दोबारा अपना बैलेंस चेक किया तो उसका बैलेंस पूरा था. जिसके बाद उन्होंने एटीएम से निकले हुए 20 हजार रुपये लेकर एटीएम से बाहर निकलकर एक मीडिया कर्मी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. मीडिया कर्मी विनोद कुमार को लेकर मान टाउन थाने पहुंचे और थाना अधिकारी को पूरे मामले से अवगत करावाया.
मामला समझने के बाद थाना अधिकारी ने पीड़ित शिक्षक वेद प्रकाश शर्मा को बुलाया. जिस पर विनोद कुमार ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए शिक्षक को 20 हजार रुपये वापस लौटा दिए. आपको बता दें कि पेशे से विनोद कुमार एक सब्जी विक्रेता है. विनोद की इस ईमानदारी को देखकर थानाधिकारी राम सिंह ने भी इनकी ईमानदारी की सराहना की हैं.