ETV Bharat / state

शटर तोड़कर दुकान से लाखों की शराब चोरी, नकदी भी उड़ाई - Theft in Sawai Madhopur Gangapur City

गंगापुर सिटी में चोरों ने गुरुवार रात शराब की दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए की शराब और नकदी पार कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सवाईमाधोपुर में चोरी, शराब दुकान में चोरी, सवाईमाधोपुर गंगापुर सिटी में चोरी, Theft in Sawai Madhopur,  theft in liquor store,  Theft in Sawai Madhopur Gangapur City
सवाईमाधोपुर में चोरी
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 2:32 PM IST

सवाईमाधोपुर. गंगापुर सिटी में बीती रात अज्ञात चोरों ने शराब दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए की शराब व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शराब की दुकान के मालिक ऋषि राज गुर्जर ने बताया कि रोजाना की तरह शाम को 4 बजे दुकान बंद कर घर वह गए थे. शुक्रवार सुबह जब सेल्समैन आया तो देखा कि शटर टूटा हुआ है. सेल्समैन ने सूचना दी. इस पर मौके पर पहुंच कर देखा तो दुकान में रखी लगभग 9 लाख रुपए की अंग्रेजी व देसी शराब व गल्ले में रखें 54 हजार रुपए गायब थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सवाईमाधोपुर में चोरी

अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गरिफ्तार

सुजानगढ़. आबकारी पुलिस ने इंयारा गांव की ढाणी से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार सुजानगढ़ आबकारी सीआई व रतनगढ़ प्रहराधिकारी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. आबकारी पुलिस ने मौके से एक जने को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य फरार हो गये.

आबकारी निरीक्षक कीर्ति सोनी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के निर्देशानुसार प्रहराधिकारी रतनगढ़ कमलसिंह के साथ उन्होंने इयारा में बुधाराम पुत्र हरिराम नायक की ढ़ाणी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. तलाशी में मौके से एक पैकिंग मशीन, 20 लीटर स्पिरिट, 130 पव्वे रॉयल क्लासिक आरएमएल, 30 पव्वे आरएसजीएसएम देशी मदिरा, खाली बारदाना में आईबी-एमसीडी के 300 पव्वे, 200 बोतल काउंटी क्लब के साथ ही काफी मात्रा में अवैद्य शराब निर्माण में प्रयुक्त आईबी-एमसीडी के पीपी सील बरामद की गई है.

सवाईमाधोपुर. गंगापुर सिटी में बीती रात अज्ञात चोरों ने शराब दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए की शराब व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शराब की दुकान के मालिक ऋषि राज गुर्जर ने बताया कि रोजाना की तरह शाम को 4 बजे दुकान बंद कर घर वह गए थे. शुक्रवार सुबह जब सेल्समैन आया तो देखा कि शटर टूटा हुआ है. सेल्समैन ने सूचना दी. इस पर मौके पर पहुंच कर देखा तो दुकान में रखी लगभग 9 लाख रुपए की अंग्रेजी व देसी शराब व गल्ले में रखें 54 हजार रुपए गायब थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सवाईमाधोपुर में चोरी

अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गरिफ्तार

सुजानगढ़. आबकारी पुलिस ने इंयारा गांव की ढाणी से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार सुजानगढ़ आबकारी सीआई व रतनगढ़ प्रहराधिकारी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. आबकारी पुलिस ने मौके से एक जने को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य फरार हो गये.

आबकारी निरीक्षक कीर्ति सोनी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के निर्देशानुसार प्रहराधिकारी रतनगढ़ कमलसिंह के साथ उन्होंने इयारा में बुधाराम पुत्र हरिराम नायक की ढ़ाणी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. तलाशी में मौके से एक पैकिंग मशीन, 20 लीटर स्पिरिट, 130 पव्वे रॉयल क्लासिक आरएमएल, 30 पव्वे आरएसजीएसएम देशी मदिरा, खाली बारदाना में आईबी-एमसीडी के 300 पव्वे, 200 बोतल काउंटी क्लब के साथ ही काफी मात्रा में अवैद्य शराब निर्माण में प्रयुक्त आईबी-एमसीडी के पीपी सील बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.