ETV Bharat / state

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Day: सज के तैयार है 700 साल पुराना किला - latest news hindi sawai madhopur

आज कैटरीना विक्की का D Day है. दोनों आज परिणय सूत्र में बंध जायेंगे. फिल्मी जोड़ा शाम को चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसज में 7 फेरे लेंगे. शाही शादी समारोह में शामिल होने बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां आयेंगी. इस हाई प्रोफाइल शादी में काफी गोपनीयता बरती गई है. 700 साल पुराने ऐतिहासिक किले में देर रात तक शादी की रस्में चलेंगी.

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Day
सज के तैयार है 700 साल पुराना किला
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Dec 9, 2021, 2:15 PM IST

सवाई माधोपुर: आज हिन्दी सिने जगत के दो सितारे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध जायेंगे. 6 दिसंबर से ही यहां शाही शादी को लेकर तैयारियां चल रही हैं. प्री वेडिंग से लेकर ऐन वेडिंग के दिन तक मेहमानों के जुटने का सिलसिला जारी है. बुधवार को हल्दी की रस्म के दौरान भी कई कलाकारों ने दूल्हा दुल्हन को हल्दी लगाई थी. इसके साथ ही होटल के बाहर तक DJ की तेज धुनों को सुना गया था.

चौथ का बरवाड़ा स्थित गढ़ को 14 वी शताब्दी में राजपूत शासकों ने बनवाया था. इसमें व्यावसायिक गतिविधियों की शुरुआत सिक्स सेंसज कंपनी ने कराई. इसे आलीशान होटल में तब्दील किया गया, और यही अलीशान किला 9 दिसंबर को शाम 6 बजे कैटरीना कैफ- विकी कौशल की शादी का गवाह बनेगा. दोनों कपल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे लेंगे. इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी समारोह में शामिल होंगी. होटल तैयार होने के बाद ये पहली Royal Wedding बताई जा रही है.

सज के तैयार है 700 साल पुराना किला

पढ़ें-Vickat Wedding : Hardy Sandhu समेत ये हिट पंजाबी सिंगर शादी में धूम मचाने पहुंचे


Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी..



हल्दी की रस्म में जुटे कई

बुधवार दोपहर 12.30 बजे शुरू हुए हल्दी कार्यक्रम में विक्की कौशल ने जहां हल्का पीला रंग का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहन रखा था. वहीं कैटरीना कैफ ने भी पीले रंग की साड़ी में सजी थी. इस दौरान बॉलीवुड स्टार नेहा धूपिया पति अंगद बेदी के साथ, कबीर खान पत्नी मिनी माथुर के साथ, एक्ट्रेस सरवरी बाग, डायरेक्टर विजय भूषण आचार्य, पंजाबी सिंगर गुरदास मान, एक्ट्रेस मालविका मोहनन आदि ने कपल और खुद को भी हल्दी लगाई.

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Day
यहीं पर सम्पन्न हुए प्री वेडिंग फंक्शन

Secrecy का पूरा ध्यान

इस विवाह समारोह को अब तक सिक्रेट रखा गया है. होटल में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है तथा जो लोग मोबाइल ले जा सकते हैं उनके लिए डिजिटल मीडिया सिक्योरिटी स्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे अंदर से कोई फोटो या वीडियो Leak न हो सके. इसके तहत अगर कोई गेस्ट अंदर जा रहा है, तो उसके मोबाइल के कैमरे पर डिजिटल मीडिया सिक्योरिटी स्टीकर लगाया जा रहा है. ताकि कोड के जरिए पता चलाया जा सके.

सवाई माधोपुर: आज हिन्दी सिने जगत के दो सितारे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध जायेंगे. 6 दिसंबर से ही यहां शाही शादी को लेकर तैयारियां चल रही हैं. प्री वेडिंग से लेकर ऐन वेडिंग के दिन तक मेहमानों के जुटने का सिलसिला जारी है. बुधवार को हल्दी की रस्म के दौरान भी कई कलाकारों ने दूल्हा दुल्हन को हल्दी लगाई थी. इसके साथ ही होटल के बाहर तक DJ की तेज धुनों को सुना गया था.

चौथ का बरवाड़ा स्थित गढ़ को 14 वी शताब्दी में राजपूत शासकों ने बनवाया था. इसमें व्यावसायिक गतिविधियों की शुरुआत सिक्स सेंसज कंपनी ने कराई. इसे आलीशान होटल में तब्दील किया गया, और यही अलीशान किला 9 दिसंबर को शाम 6 बजे कैटरीना कैफ- विकी कौशल की शादी का गवाह बनेगा. दोनों कपल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे लेंगे. इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी समारोह में शामिल होंगी. होटल तैयार होने के बाद ये पहली Royal Wedding बताई जा रही है.

सज के तैयार है 700 साल पुराना किला

पढ़ें-Vickat Wedding : Hardy Sandhu समेत ये हिट पंजाबी सिंगर शादी में धूम मचाने पहुंचे


Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी..



हल्दी की रस्म में जुटे कई

बुधवार दोपहर 12.30 बजे शुरू हुए हल्दी कार्यक्रम में विक्की कौशल ने जहां हल्का पीला रंग का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहन रखा था. वहीं कैटरीना कैफ ने भी पीले रंग की साड़ी में सजी थी. इस दौरान बॉलीवुड स्टार नेहा धूपिया पति अंगद बेदी के साथ, कबीर खान पत्नी मिनी माथुर के साथ, एक्ट्रेस सरवरी बाग, डायरेक्टर विजय भूषण आचार्य, पंजाबी सिंगर गुरदास मान, एक्ट्रेस मालविका मोहनन आदि ने कपल और खुद को भी हल्दी लगाई.

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Day
यहीं पर सम्पन्न हुए प्री वेडिंग फंक्शन

Secrecy का पूरा ध्यान

इस विवाह समारोह को अब तक सिक्रेट रखा गया है. होटल में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है तथा जो लोग मोबाइल ले जा सकते हैं उनके लिए डिजिटल मीडिया सिक्योरिटी स्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे अंदर से कोई फोटो या वीडियो Leak न हो सके. इसके तहत अगर कोई गेस्ट अंदर जा रहा है, तो उसके मोबाइल के कैमरे पर डिजिटल मीडिया सिक्योरिटी स्टीकर लगाया जा रहा है. ताकि कोड के जरिए पता चलाया जा सके.

Last Updated : Dec 9, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.