सवाई माधोपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी के लिए सवाई माधोपुर का एक शाही होटल बुक होने की चर्चा हो रही है, लेकिन सोचने वाली बात यह है अगर वाकई कैटरीना और विक्की ने सवाई माधोपुर के इस होटल को शादी के लिए चुना है तो उसमें खास क्या है. तो आइए हम आपको बताते हैं शादी के लिए इस होटल को चुने जाने की क्या वजहें हैं.
700 वर्ष पुराने किले को बनाया होटल
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित 'सिक्स सेंस' होटल असल में 700 वर्ष पुराना है और 14वीं सदी का एक किला है. इसके लिए 14वीं सदी में राजपूत शासकों की ओर से तैयार कराया गया था. वर्ष 2010 में इस होटल को दिल्ली की एक जानी मानी कंपनी ने खरीद लिया और तभी से इस किले के जीर्णोद्धार और मॉडिफिकेशन का कार्य चल रहा है. किलो से होटल में तब्दील किए गए इस भवन का निर्माण कार्य 15 अक्टूबर 2021 को पूरा हुआ जिसकी ग्रैंड ओपनिंग भी की गई थी.
पढ़ें. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की दिसंबर में होगी शादी!, तैयारियां हुईं शुरू
इन खूबियों से भरा है होटल
बताया जा रहा है कि 700 वर्ष पुराना यह भवन अब तमाम खूबियों से भरपूर है. ऐतिहासिक किले को खरीदने वाली कंपनी ने इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया है. बताया जा रहा है कि इस होटल में अरावली स्वीट, साधारण स्वीट, बार, स्पा, रेस्टोरेंट और बड़ों के साथ ही बच्चों के लिए स्विमिंग पूल जैसी शाही सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
टाइगर रिजर्व रहेगा आकर्षण
बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की की शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियां सवाई माधौपुर आएंगी. सवाई माधोपुर को ही शादी के लिए चुनने की एक खास वजह रणथंभौर टाइगर रिजर्व भी माना जा रहा है. ताकि शादी समारोह में आने वाले बॉलीवुड बेस्ट खाली समय में टाइगर रिजर्व में टाइगर साइटिंग का भी लुत्फ उठा सकें. गौरतलब है कि कैटरीना विक्की की शादी समारोह का आयोजन 7 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच होना है. जानकारी के अनुसार इसके लिए सिक्स सेंस फोर्ट की बुकिंग भी हो चुकी है.