सवाई माधोपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सवाई माधोपुर के निजी दौरे पर हैं. वे परिवार समेत रणथंभोर घूमने आई हैं. इसे लेकर भाजपा प्रदेशमंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बयान दिया है. गोठवाल ने कहा है कि राहुल प्रियंका राजस्थान में घूमने आते हैं और अत्याचार पर मौन साध लेते हैं.
गोठवाल ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी निजी दौरे पर तो राजस्थान में आते हैं, पर राजस्थान में बढ़ रहे महिला अत्याचारों पर कुछ नहीं बोलते और न ही किसी पीड़ित से मिलने उनके घर पहुंचे. गोठवाल ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं-बालिकाओं के साथ आये दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं.
पढ़ें- Priyanka Gandhi in Ranthambore: निजी यात्रा पर परिवार संग पहुंची कांग्रेस महासचिव
यहां तक कि थाने में बलात्कार हो जाता है, एम्बुलेंस में बलात्कार हो जाता है, सामूहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान बलात्कार का अड्डा बनता जा रहा है, लेकिन आज तक राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने किसी पीड़िता की सुध नही ली.
गोठवाल ने कहा कि अगर किसी अन्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटना होती है तो राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वहां जाकर घड़ियाली आंसू बहाते हैं. क्या राजस्थान की जनता से कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गाधी और सोनिया गांधी को प्यार नहीं है ? उन्होंने कहा कि क्या राजस्थान की जनता जनता नहीं है ?
उन्होंने कहा कि क्या राजस्थान की मां-बहनें राहुल प्रियंका की माताएं बहनें नहीं है ? गोठवाल ने कहा कि मैं सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने राजस्थान की महिलाओं और दलितों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया.
रणथंभोर के दौरे पर हैं प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra in Ranthambore) रविवार प्रातः सड़क मार्ग से रणथंभोर पहुंचीं. प्रियंका कई सालों से यहां वन्य जीव अभयारण्य (Ranthambore Tiger Reserve) देखने परिवार समेत आती रही हैं. रविवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इनोवा गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठी दिखीं. वे मीडिया से चेहरा भी छुपाती देखी गईं.
वाड्रा परिवार रणथंभौर के पांच सितारा शेर बाघ होटल में ठहरा है. प्रियंका पहली बार अपने पिता राजीव गांधी के साथ यहां आईं थीं. इन दिनों यूपी प्रभारी की जिम्मेदारी सम्भाल रही प्रियंका को बाघों की फोटोग्राफी का बहुत शौक है. 2011 में प्रियंका गांधी के कैमरे से लिए गए फोटो पर आधारित एक मेगासाइज कॉफी टेबल बुक भी छपी थी. जिसे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में प्रदर्शित किया गया था.