ETV Bharat / state

Ganesh Chaturthi 2023: त्रिनेत्र गणेश मेला परवान पर, श्रद्धालुओं ने प्रथम पूज्य के दर्शन कर मांगी मनौतियां

सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश मंदिर का तीन दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Fair at Trinetra Ganesh Temple in Ranthambore
रणथंभौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश मंदिर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 11:41 PM IST

भगवान त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर दुर्ग स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर पूरे परवान पर रहा. बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन करते हुए मनौतियां मांगी. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए.

भगवान गणेश रिद्धी-सिद्धी के साथ विराजमानः यहां भगवान गणेश रिद्धी-सिद्धी के साथ विराजमान हैं. आसपास के क्षेत्रों सहित दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. सवाईमाधोपुर से लेकर रणथंभौर दुर्ग स्थित गणेश मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. हर साल भादव मास की गणेश चतुर्थी पर रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर मेले का आयोजन होता है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

पढ़ें: गणेश डूंगरी मंदिर दे रहा महिला सशक्तिकरण का संदेश, 132 साल से महिलाएं हैं प्रधान पुजारी

भगवान गणेश का हुआ अदभुत श्रृंगारः रणथंभौर की हरी-भरी वादियां भगवान त्रिनेत्र गणेश के जयकारों से लगातार गूंजायमान होती रही. हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. रणथंभौर सर्किल से लेकर रणथंभौर दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई तक 14 किलोमीटर का सफर श्रद्धालुओं ने पैदल तय किया. गणेश चतुर्थी के मौके पर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणेश के जन्मोत्सव की अद्भुत झांकी सजाई गई. त्रिनेत्र गणेश का स्वर्ण आभूषणों से मनमोहक श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर भगवान गणेश को 11 किलो चांदी व 250 ग्राम सोने के नए आभूषण चढ़ाए गए.

पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 : गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजी छोटी काशी, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः वहीं, श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. मेले में लगभग 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही आसपास के अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जगह-जगह वाटर पॉइंट पर गोताखोर नियुक्त किए गए हैं. वहीं, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मेले का समापन कल शाम को होगा.

भगवान त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर दुर्ग स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर पूरे परवान पर रहा. बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन करते हुए मनौतियां मांगी. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए.

भगवान गणेश रिद्धी-सिद्धी के साथ विराजमानः यहां भगवान गणेश रिद्धी-सिद्धी के साथ विराजमान हैं. आसपास के क्षेत्रों सहित दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. सवाईमाधोपुर से लेकर रणथंभौर दुर्ग स्थित गणेश मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. हर साल भादव मास की गणेश चतुर्थी पर रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर मेले का आयोजन होता है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

पढ़ें: गणेश डूंगरी मंदिर दे रहा महिला सशक्तिकरण का संदेश, 132 साल से महिलाएं हैं प्रधान पुजारी

भगवान गणेश का हुआ अदभुत श्रृंगारः रणथंभौर की हरी-भरी वादियां भगवान त्रिनेत्र गणेश के जयकारों से लगातार गूंजायमान होती रही. हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. रणथंभौर सर्किल से लेकर रणथंभौर दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई तक 14 किलोमीटर का सफर श्रद्धालुओं ने पैदल तय किया. गणेश चतुर्थी के मौके पर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणेश के जन्मोत्सव की अद्भुत झांकी सजाई गई. त्रिनेत्र गणेश का स्वर्ण आभूषणों से मनमोहक श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर भगवान गणेश को 11 किलो चांदी व 250 ग्राम सोने के नए आभूषण चढ़ाए गए.

पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 : गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजी छोटी काशी, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः वहीं, श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. मेले में लगभग 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही आसपास के अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जगह-जगह वाटर पॉइंट पर गोताखोर नियुक्त किए गए हैं. वहीं, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मेले का समापन कल शाम को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.