सवाई माधोपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के गंभीरा गांव में शुक्रवार दोपहर बिजली का तार टूटकर गिरने से खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग से तीन बीघा खेत में पैदा हुई लगभग बीस बोरी गेहूं की फसल जल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर परिषद की दो दमकल से कार्मिकों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा पीड़ित खेत मालिक से घटना की जानकारी ली. फसल जलने से पीड़ित परिवार में मातम छाया है. परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण पीड़ित परिवार को तसल्ली देने में लगे हैं.
जानकारी के अनुसान गंभीरा गांव निवासी शंकर लाल पुत्र कजोड़मल मीना के खेत में तीन बीघा खेत में पैदा हुई गेहूं की फसल को काटकर रखा गया था. फसल को गेहूं निकलवाने के लिए एकत्र कर रखा था. शुक्रवार दोपहर अचानक खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से करंट दौड़ता बिजली का तार टूटकर गेहूं की फसल पर गिर गया. तार टूटने से उठी चिंगारी से गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली. खेत मालिक और आसपास के खेतों से लोग आग बुझाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप घारण कर लिया. तेजी से आग ने पूरी गेहूं की फसल को अपनी जद में ले लिया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कैंसर दवाओं का टोटा, निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को नहीं मिल रही Medicine
सूचना मिलते ही नगर परिषद की दो दमकलें तथा कोतवाली थाना पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई. दमकल से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो गई. इससे तीन बीघा खेत में पैदा हुई लगभग बीस बोरी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई. घटना से पीड़ित खेत मालिक का परिवार सदमें में है. परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली है. मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी भी नुकसान का आंकलन करने में लगे हैं.