सवाई माधोपुर. सरकार एवं प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद सवाई माधोपुर में आजमन में कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी खौफ नहीं है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए भले ही प्रदेश सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. बावजूद उसके लोगों अभी भी लापरवाह बने हुए हैं. जिसके चलते सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन एवं लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.
बजरिया क्षेत्र में लोगों की भीड़ इस कदर है कि यहां बाजार में जाम के हालात हैं और ये कोई आज की ही बात नहीं है. अमूमन यहां प्रतिदिन ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. क्यों सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अनुमत दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक खोली जाती हैं. जिसके चलते बाजार में लोगों की भारी भीड़ जुट जाती है और बाजार में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो जाते हैं, जिन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है.
पढ़ें- कोटा संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, दवा और ऑक्सीजन भी उपलब्ध
बाजारों में लगी लोगो की भीड़ में जहां कई लोगों ने न तो मॉस्क लगा रखा है और न ही इस भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो पा रही है. लॉकडाउन की पालना को लेकर तैनात पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. पुलिस तो महज सुबह से शाम तक शहर के अलग अलग इलाकों में चालान काटकर महज अपना टारगेट पूरा कर रही है.
जिला मुख्यालय के बजरिया में सुबह 6 से 11 बजे तक इतनी भीड़ रहती है कि लॉकडाउन एवं कोरोना गाइडलाइन की पालना महज औपचारिक ही प्रतीत होती है. लॉकडाउन के बाद भी बाजार में इस तरह भीड़ का जुटना कोरोना को खुला निमंत्रण देना है. बड़ी बात ये है कि बाजार में लोगों की भीड़ जमा होने की जानकारी के बावजूद पुलिस एवं प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा यहां नहीं पहुंचता. ऐसे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं.
वहीं सब्जी मंडी के हालात तो और भी बुरे हैं. यहां भीड़ के चलते पैर रखने की जगह नहीं है. ऐसे में जिला मुख्यालय के बजरिया क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन एवं लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रही हैं और प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठा है.