सवाई माधोपुर. जिले के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर शनिवार को बनास पुलिया के नजदीक सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार करीब 15 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को भाड़ोती चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी निजी बस सवाई माधोपुर से बोंली जा रही थी. इस दौरान कोटा मेगा हाईवे पर बोंली भाड़ोती टोल टैक्स के आगे यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बनास नदी की पुलिया के पास सड़क पर पड़े बजरी के ढेर पर चढ़कर बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. हादसे में बस में सवार करीब 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
पढ़ें- सरकार के दावे फेल, थम नहीं रहे सड़क हादसे... हर साल 10 हजार से ज्यादा गंवा रहे जान
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय की मदद से घायलों को भाड़ोती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया. मामले में पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
राजसमंद: कालीघाटी में बेकाबू होकर पलटा ट्रक
राजसमंद जिले के देवगढ़ पाली मार्ग पर शनिवार को देवगढ़ से पाली की ओर जा रहा एक ट्रक कालीघाटी में बेकाबू होकर सामने से आ रही कमांडर कार को चपेट में लेकर सड़क किनारे पलट गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार शनिवार को देवगढ़ पाली मार्ग पर देवगढ़ की ओर से सीमेंट भरा ट्रक पाली मारवाड़ की ओर जा रहा था, जहां कामलीघाट से आगे पाली जिले की सीमा पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. इसी कारण घाटा सेक्शन में ट्रक बेकाबू हो गया और करमाल चौराहा की ओर से आ रही कमाण्डर कार को अपनी चपेट में लेने के बाद सड़क किनारे पलट गया. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
श्रीगंगानगर: ट्रोला ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे पर शनिवार को गांव 5 जीबी सर्किल के निकट ट्रोले की टक्कर से बुजुर्ग रेहड़ी चालक की मौत हो गई. पिछले दो महीने में सर्किल पर यह चौथा हादसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार गांव 5 जीबी सर्किल पर तेज गति से श्रीविजयनगर की ओर जा रहे ट्रोले ने सर्किल पर रेहड़ी लगाने वाले नत्था सिंह को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रोला पलट गया. घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद स्थानीयों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया. पुलिस ने सरकारी चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने अज्ञात ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 5 जीबी सर्किल पर पिछले 2 महीने में 4 हादसे हो चुके हैं. इनमें 2 लोगों की मौत हुई है और 5 लोग घायल हुए.