सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के फलोदी रैंज के वन क्षेत्र में बुधवार को एक पैंथर के शावक का शव मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वनाधिकारियों ने पैंथर शावक के शव को कब्जे में कर राजबाग नाका पहुंचाया.
पढ़ेंः रणथंभौर नेशनल पार्कः पर्यटन सत्र के आखिरी दिन मां ऐरोहेड और बेटी रिद्धि के हुए दीदार
जहां मेडिकल बोर्ड ने पैंथर के शव को पोस्टमार्टम किया. इसके बाद वनाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पैंथर के शव का दाह संस्कार कर दिया गया. रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रप्रकाश मीना ने बताया कि फलोदी रेंज के मोहम्मदपुरा नाका क्षेत्र में पैंथर शावक का शव मिला. शव को कब्जे में कर राजबाग नाका लाया गया. जहां पैंथर के शावक के शव का पोस्टमार्टम किया गया.
पढ़ेंः रणथंभौर में छाई खुशी, बाघिन टी-111 चार नए शावकों के साथ आई नजर
पैंथर के शावक की गर्दन के नीचे केनाइन मार्क मिले हैं. वेट्रल एब्डॉमिनल रिजिन में बड़ा घाव और एन्टीमोरटम हिमोरेज था. शावक की उम्र लगभग नौ माह थी. पोस्टमार्टम के दौरान डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. राजेंद्र वर्मा,ए नटिसीए प्रतिनिधि दौलत सिंह, सहायक वन संरक्षक संदीप चौधरी, नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा, कोतवाली थाना पुलिस आदि उपस्थित रहे. पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शावक के शव का दाह संस्कार कर दिया गया.