सवाई माधोपुर. राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी शुक्रवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी घमासान को लेकर कहा कि राजस्थान में जिस दिन कैबिनेट विस्तार होगा, उसी दिन भूचाल आएगा और कोई बड़ी घटना होगी.
पढ़ें- Phone Tapping Case पर सियासी रार, महेश जोशी और गजेंद्र शेखावत में Twitter War
गहलोत सरकार सिर्फ बात कर रही है
अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि इसके बारे में सीएम अशोक गहलोत भी जानते हैं. इसलिए उन्होंने डॉक्टरों के माध्यम से क्वॉरेंटाइन होने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजस्थान के ही मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो पिछले डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकले. सीएम गहलोत वीसी के माध्यम से कोरोना को कंट्रोल करने और कोरोना को भगाने की बात कर रहे हैं, बाकी कुछ नहीं कर रहे हैं.
पुलिस पर राजनीतिक दबाव
चतुर्वेदी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है. राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. प्रदेश में आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने पुलिस पर राजनीतिक दबाव होने का आरोप लगाया.
राजस्थान का विकास पूरी तरह से ठप
भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान का विकास पूरी तरह से ठप है. कोरोना काल में भी सरकार ने हल्ला मचाने के अलावा कुछ नहीं किया. केंद्र ने डिमांड से अधिक ऑक्सीजन राजस्थान सरकार को उपलब्ध करवाई, लेकिन सरकार टैंकर तक की व्यवस्था नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार सभी मुद्दे पर फेल साबित हुई है.