ETV Bharat / state

Big Action on Adulterants : चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी टीम की बड़ी कार्रवाई, 100 क्विंटल नकली मावा जब्त - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के सवाई माधोपुर में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी की टीमों ने बड़ी बड़ी कार्रवाई की है. 100 क्विंटल नकली मावे की 172 टोकरियां जब्त की है. यहां जानिए पूरा मामला...

Big Action on Adulterants
100 क्विंटल नकली मावा जब्त
author img

By

Published : May 3, 2023, 9:34 AM IST

सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा ने क्या कहा...

सवाई माधोपुर. मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं फूड सेफ्टी की टीम ने करीब 100 क्विंटल नकली मावा पकड़ी है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्म सिंह मीणा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना तंत्र के आधार पर आगरा से ट्रेन में मावा आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी की टीम पुलिस जाब्ते के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

कार्रवाई के दौरान लगभग 100 क्विंटल मावा जब्त किया गया. सीएमएचओ मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर स्टेशन पर ट्रेन के माध्यम से करीब 100 क्विंटल नकली मावे की लगभग 172 टोकरियां प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची. मुखबिर की सूचना पर फूड सेफ्टी टीम ने चारों ओर जाल बिछाया. जैसे ही ट्रेन सवाई माधोपुर पहुंची, टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. जिसके बाद जांच के दौरान 100 क्विंटल नकली मावे की 172 टोकरियां जब्त की गईं.

पढ़ें : जालोर में पुलिस ने फैक्ट्री से पकड़ा 10 टन नकली घी, संचालक फरार

इस दौरान टीम ने नकली मावे के सैंपल लिए. सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि इसके अलावा और भी मावे की टोकरी आने की सूचना है. उन्हें भी जब्त कर कार्रावाई की जाएगी. सीएमएचओ ने कहा कि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में शादी-ब्याह के सीजन के चलते नकली घी, मावा व अन्य खाद्य पदार्थ की चीजों पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे कि लोगों को इन नकली खाद्य पदार्थ को खाने से बचाया जा सके.

उन्होंने आगे बताया कि इन 172 मावे की टोकरियों में से 125 टोकरियां विजय मावा भंडार और 47 मावे की टोकरियां राहुल मावा भंडार की बताई गईं. सीएमएचओ मीणा ने बताया कि जिन दुकानों के लिए यह मावा आया था, उन्हें भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह के सीजन के चलते इस तरह के खाद्य पदार्थ पर लगातार कार्रवलाई की जाएगी, जिससे कि आमजन को शुद्ध मिठाइयां व अन्य चीजें मिल सकें. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे.

सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा ने क्या कहा...

सवाई माधोपुर. मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं फूड सेफ्टी की टीम ने करीब 100 क्विंटल नकली मावा पकड़ी है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्म सिंह मीणा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना तंत्र के आधार पर आगरा से ट्रेन में मावा आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी की टीम पुलिस जाब्ते के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

कार्रवाई के दौरान लगभग 100 क्विंटल मावा जब्त किया गया. सीएमएचओ मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर स्टेशन पर ट्रेन के माध्यम से करीब 100 क्विंटल नकली मावे की लगभग 172 टोकरियां प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची. मुखबिर की सूचना पर फूड सेफ्टी टीम ने चारों ओर जाल बिछाया. जैसे ही ट्रेन सवाई माधोपुर पहुंची, टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. जिसके बाद जांच के दौरान 100 क्विंटल नकली मावे की 172 टोकरियां जब्त की गईं.

पढ़ें : जालोर में पुलिस ने फैक्ट्री से पकड़ा 10 टन नकली घी, संचालक फरार

इस दौरान टीम ने नकली मावे के सैंपल लिए. सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि इसके अलावा और भी मावे की टोकरी आने की सूचना है. उन्हें भी जब्त कर कार्रावाई की जाएगी. सीएमएचओ ने कहा कि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में शादी-ब्याह के सीजन के चलते नकली घी, मावा व अन्य खाद्य पदार्थ की चीजों पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे कि लोगों को इन नकली खाद्य पदार्थ को खाने से बचाया जा सके.

उन्होंने आगे बताया कि इन 172 मावे की टोकरियों में से 125 टोकरियां विजय मावा भंडार और 47 मावे की टोकरियां राहुल मावा भंडार की बताई गईं. सीएमएचओ मीणा ने बताया कि जिन दुकानों के लिए यह मावा आया था, उन्हें भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह के सीजन के चलते इस तरह के खाद्य पदार्थ पर लगातार कार्रवलाई की जाएगी, जिससे कि आमजन को शुद्ध मिठाइयां व अन्य चीजें मिल सकें. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.