सवाई माधोपुर. कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को दिनभर सवाई माधोपुर (Bharat Jodo yatra in Sawai madhopur) जिले में रही. इस दौरान खिजुरी गांव में प्रवेश करने के साथ ही सोमवार को अंतिम पड़ाव जिले के जीनापुर गांव में रहा. खिजुरी के आगे बढ़ते हुए यात्रा का दोपहर का लंच ब्रेक पीपलवाड़ा गांव में हुआ, जहां बड़ी तादाद में भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra) में शामिल लोगों ने दोपहर का खाना खाया और उसके पश्चात आगे के सफर के लिए रवाना हुए.
इस दौरान प्रियंका गांधी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेसी नेता जयराम रमेश मंत्री रमेश मीणा, भजन लाल जाटव, ममता भूपेश, विधायक अशोक बैरवा, कृष्णा पूनिया, दिव्या मदेरणा, इंदिरा मीणा आदि जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाए की भी साथ रहीं. महिला स्पेशल दिन मानते हुए आज की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान के कोने-कोने से महिलाएं शामिल हुईं. भारत जोड़ो यात्रा के मध्य नजर कुस्तला स्थित भगत सिंह तिराहे पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन रखा गया, जहां राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया.
पढ़ें. 'भारत जोड़ो यात्रा' में आज नारी शक्ति हुईं शामिल...प्रियंका, मिराया और रॉबर्ट वाड्रा भी साथ चले
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए (Rahul Gandhi target Pm Modi) कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के युवाओं के साथ कुठाराघात किया जा रहा है. अग्निवीर योजना चलाकर देश के सम्मान के साथ मजाक किया जा रहा है और युवाओं को पथभ्रष्ट करके उन्हें बेरोजगारी के दलदल में धकेला जा रहा है. युवाओं को केंद्र सरकार बेरोजगार और मजदूर बनाने पर उतारू है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा उन करोड़ों युवाओं के सपनों को जोड़ रही है. उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए राजस्थान की कई योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक राजस्थान में जो किया गया है, वह महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन अब जो किया जाएगा वह बेहद महत्वपूर्ण है.
ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उन्होंने जनकल्याणकारी और विशेष योजनाएं लागू करने पर जोर दिया है. राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि राजस्थान के सीनियर लीडर उनके साथ यात्रा में शामिल हैं. ऐसे में राजस्थान के लोगों की जरूरतों का हर खास ख्याल राजस्थान सरकार द्वारा रखा जाएगा. ईआरसीपी योजना पर भी राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार इस योजना को पूर्णतया लागू करने के लिए कृत संकल्प है. लेकिन नरेंद्र मोदी इस योजना में रोड़ा अटका रहे हैं और इसे राष्ट्रीय कैनाल का दर्जा नहीं दे रहे. राहुल ने दावा करते हुए कहा कि चाहे जो कुछ हो, हम देश के युवा और लोगों के साथ कभी भी गलत नहीं होने देंगे. उनके सुख सुविधाओं और सम्मान की हमेशा रक्षा करेंगे.