ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: सीवरेज खुदाई करते समय निकली प्राचीन मकाननुमा आकृति बनी कौतूहल का विषय

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 12:59 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 8:47 AM IST

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित डुंगर पाडा मोहल्ले में सीवरेज लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान प्राचीन मकाननुमा आकृति मिली है. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. मकाननुमा आकृति लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी हुई है.

ancient relics in sawai madhopur,  ancient relics
सीवरेज खुदाई करते समय निकली प्राचीन मकाननुमा आकृति बनी कौतूहल का विषय

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित डुंगर पाडा मोहल्ले में सीवरेज लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान प्राचीन मकाननुमा आकृति मिली है. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. मकाननुमा आकृति लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी हुई है. आसपास के कई लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

सवाई माधोपुर में प्राचीन अवशेष मिले

जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर सीवरेज लाइन डाली जा ही है, जिसके लिए खुदाई हो रही थी. बुधवार को पुराने शहर में स्थित डूंगर पाडा मोहल्ले में खुदाई का काम चल रहा था. सीताराम खंगार के मकान के नजदीक खुदाई में 3 बाई 3 की प्राचीन मकाननुमा आकृति निकली. इसमें चूने का प्लास्टर की पुताई भी हो रखी है. खुदाई में प्राचीन भवन की आकृति मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने हाथ खड़े किए तो अब केंद्रीय मंत्री ने एलिवेटेड रोड का बीड़ा उठाया

खुदाई में निकली प्राचीन भवन की आकृति के साथ ही खुदाई में थाली जैसे पुराने बर्तन भी निकले हैं. भवन ज्यादा बड़ा नहीं है और इस भवन में तीन ताक बनी हुई हैं. खुदाई से निकले इस प्राचीन भवन को देख कर लगता है कि ये किसी किसी प्राचीन सभ्यता का अवशेष है. लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. खुदाई में निकले भवन को लेकर जितने लोग उतनी बातें बन रही हैं.

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित डुंगर पाडा मोहल्ले में सीवरेज लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान प्राचीन मकाननुमा आकृति मिली है. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. मकाननुमा आकृति लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी हुई है. आसपास के कई लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

सवाई माधोपुर में प्राचीन अवशेष मिले

जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर सीवरेज लाइन डाली जा ही है, जिसके लिए खुदाई हो रही थी. बुधवार को पुराने शहर में स्थित डूंगर पाडा मोहल्ले में खुदाई का काम चल रहा था. सीताराम खंगार के मकान के नजदीक खुदाई में 3 बाई 3 की प्राचीन मकाननुमा आकृति निकली. इसमें चूने का प्लास्टर की पुताई भी हो रखी है. खुदाई में प्राचीन भवन की आकृति मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने हाथ खड़े किए तो अब केंद्रीय मंत्री ने एलिवेटेड रोड का बीड़ा उठाया

खुदाई में निकली प्राचीन भवन की आकृति के साथ ही खुदाई में थाली जैसे पुराने बर्तन भी निकले हैं. भवन ज्यादा बड़ा नहीं है और इस भवन में तीन ताक बनी हुई हैं. खुदाई से निकले इस प्राचीन भवन को देख कर लगता है कि ये किसी किसी प्राचीन सभ्यता का अवशेष है. लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. खुदाई में निकले भवन को लेकर जितने लोग उतनी बातें बन रही हैं.

Last Updated : Dec 17, 2020, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.