सवाई माधोपुर. जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के जैतपुर-बोदल गांव के बीच कीरो की ढाणी स्थित खेतों में एक 7 फीट लंबा मगरमच्छ आ जाने से खेतों में काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. किसानों ने मगरमच्छ के खेतों में आने की सूचना वन विभाग को दी.
सूचना मिलने के बाद वन विभाग का रेस्क्यू दस्ता मौके पर पहुंचा और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया गया. एक घंटे के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. इस दौरान मगरमच्छ ने रेस्क्यू गाड़ी के गेट को मुंह में जकड़ लिया था. काफी प्रयास के बाद रस्सों की मदद से मगरमच्छ को बांध कर पिंजरे में डाला गया. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों को अंदेशा है कि मगरमच्छ मानसरोवर बांध से निकलकर खेतों में पहुंचा है.
पढ़ें- प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई, 25 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने रविवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 200 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर भी बरामद किया है. तस्करों के पास से बरामद की गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है.