सवाई माधोपुर. जिले जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दुर्घटना घटित हो गई. जिसमें 2 लोग मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा लगभग 35 लोग घायल हो गए. जिनमें से 28 गंभीर घायलों को चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित सामुदायिक अस्पताल से सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया.
घटना से समूचे कस्बे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जिला बारा के अंता तहसील क्षेत्र के बड़ागांव से किसी मुंडन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर ये लोग चौथ का बरवाड़ा कस्बे में आ रहे थे. तभी बरवाड़ा कस्बे के नजदीक ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली में ओवरलोड सवारियां भरी हुई थी.
पढ़ेंः भरतपुरः ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 40 लोग सवार थे. उधर मृतकों के शवों को चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं अन्य 28 घायलों का सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके अलावा गंभीर हालत को देखते हुए 2 लोगों को सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए भी रेफर किया गया है.