सवाई माधोपुर. मुख्यालय के रणथंभौर रोड पर गत 7 जनवरी को फायरिंग की घटना हुई थी. आलनपुर कोतवाली थाने क्षेत्र में यह फायरिंग की घटना आपसी रंजिश के चलते हुई थी. जिसमें एक युवक विजय मीणा गोली लगने से घायल हो गया था. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल की हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल और कार बरामद की है.
सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत ने बताया कि रणथंभौर रोड पर 7 जनवरी को देर शाम आरोपी कार में सवार होकर आए और वहां बैठे विजय मीणा पर फायरिंग कर फरार हो गए. घायल ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. डीआईजी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत के नेतृत्व में टीम गठित कर फायरिंग करने के आरोपियों की तलाश की गई. जिसमें पुलिस ने फिरोज राणा उर्फ शाहरुख और अरशद को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: Firing in Sikar: इमरजेंसी के बहाने लिफ्ट ले व्याख्याता की कार लूटी, अंगुली को छूकर निकली गोली
पुलिस ने फायरिंग के दौरान काम में ली गई कार और एक देसी पिस्टल भी बरामद की है. सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग में तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही फायरिंग के तीन आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.