राजसमंद. जिले के नाथद्वारा तहसील के कोठारिया गांव का अहमदाबाद से लौटे एक युवक की अचानक तबियत बिगड़ी. जिसके बाद युवक अस्पताल पहुंचा. जिसके बाद उसकी कोरोना की जांच की गई. शनिवार रात आई रिपोर्ट में युवक पॉजेटिव पाया गया.
जानकारी के अनुसार युवक अहमदाबाद से 14 तारीख की सुबह 7 बजे कार से अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों सहित नाथद्वारा पंहुचा. जहां नाथद्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र पर पूरे परिवार की स्क्रीनिंग करवा कर कोठारिया स्थित अपने घर चला गया.
दो दिन पहले रात में युवक को बुखार होने पर अगली सुबह 15 तारीख को वह मोटरसाइकिल से अकेला नाथद्वारा अस्पताल पहुंचा. यहां चिकित्सकों ने अहमदाबाद से आने के कारण इसे जांच कर भर्ती कर लिया. वहीं इसका सैम्पल लिया गया. जिसकी शनिवार रात आई रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया.
राजसमंद मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेपी बुनकर ने बताया कि नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय से 15 तारीख को 5 सैम्पल भेजें गए थे. 16 तारीख की सुबह एक कि रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं, 4 की रिपोर्ट देर शाम आई जिसमें कोठारिया निवासी एक युवक की रिपोर्ट पॉजेटिव पाई गई हैं.
पढ़ें- बैंकों में लग रही भीड़...लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार, लोगों ने की सहायता राशि बढ़ाने की मांग
देर शाम रिपोर्ट आने के बाद से ही प्रशासन हरकत में आया और सभी अधिकारी तुरंत कोठारिया पहुंचे. यहां गांव के सैनिटाइजेशन का काम किया गया और युवक के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाई गई. गांव के लोगों से पता चला कि युवक परिवार सहित सीधे घर गया था और ज्यादा किसी से संपर्क में नहीं आया था. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.
नाथद्वारा चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रविवार को परिवार के सभी सदस्यों को नाथद्वारा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. वहीं, युवक का उपचार किया जा रहा है. परिवार के सदस्यों के सैम्पल लेकर जांच के लिए उदयपुर भिजवाएं जा रहे हैं.