राजसमंद. राजस्थान प्राध्यापक सेवा संघ इन दिनों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है. संघ के प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर विभिन्न जिलों में धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंप रहे है. इसी कड़ी में राजसमंद जिला संघ ने ADM को ज्ञापन सौंपा.
राजस्थान प्राध्यापक सेवा संघ रेसला ने जिला राजसमंद के अंतर्गत व्याख्याताओं के पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात को लेकर जिला रेसला प्रतिनिधियों के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुशल कुमार कोठारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान व्याख्याताओं ने अपनी मांग में बताया कि रेसला का प्रदेश नेतृत्व 5 मार्च 2021 से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहीद पार्क, पुलिस कमिश्नरेट के सामने, जयपुर में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: किसी विधायक-मंत्री के फोन टैप नहीं हुए, इस्तीफा तो सरकार गिराने वाले मोदी और शाह दें : खाचरियावास
इसी के चलते प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य भर में सभी जिला और उपखंड मुख्यालयों पर स्थानीय रेसला पदाधिकारियों की ओर से जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा रहा है. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, सुरेंद्र सिंह ,नरेंद्र सिंह गुडला, विजेंद्र प्रकाश पुर्बिया,परितोष पालीवाल, सतीश हेड़ा ,भंवर सिंह चौहान, सहित आदि व्याख्याता उपस्थित रहे.