राजसमंद. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और जिले में बढ़ रही महिलाओं के अपराधिक मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है. जो भीड़ भाड़ और सूनसान वाले इलाके औरअंधेरे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपनी बाइक पर गस्त करेंगे.
आज महिला दिवस के उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक ने महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आपको बता दें कि इस स्क्वायर में फिलहाल 3 पेट्रोलिंग बाइक शामिल की गई है और सभी बाइक पर दो महिलाएं पुलिसकर्मी रहेंगी. यह सभी महिलाएं पुलिसकर्मी खासकर उन इलाकों में पेट्रोलिंग करेंगे जहां पर महिलाओं का आवागमन सबसे अधिक होता है.
यह स्क्वायड राजनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय काकरोली बीएन गर्ल्स कॉलेज महाविद्यालय और अमर जवान ज्योति जेके गार्डन जहां महिलाओं की ज्यादा आवाजाई रहती है जैसे इलाकों में गस्त करेगा. क्योंकि इन इलाकों में देर रात तक बड़ी संख्या में महिलाएं घूमती हैं. यह जिले में आज नई सौगात है इससे महिलाओं का मनोबल तो बढ़ेगा ही. वहीं दूसरी और महिलाओं के साथ हो रहे अपराध का मामला भी घटेगा.