राजसमंद. कोरोना महामारी के इस दौर से सरकारी लगातार प्रयासरत है कि इस महामारी के काल को समाप्त किया जा सके. जिसके लिए शिक्षाकर्मी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिसकर्मी मीडिया समाज के प्रबुद्ध जन सभी आगे आकर इस महामारी से जूझ रहे लोगों की सहायता कर रहे हैं.
इसी बीच इन लोगों का हौसला अफजाई के लिए राजसमंद की प्रेरणा ग्रुप की ओर से जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉरियर की योद्धाओं को तिलक लगाकर और दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
प्रेरणा ग्रुप की अध्यक्ष राखी पालीवाल ने बताया कि सोमवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को दुपट्टा ओढ़ा कर उनका अभिनंदन किया गया. इस बीच किन्नर पारस मणि का भी ग्रुप की तरफ से सम्मान किया गया.
पढ़ें: जयपुर लाई जाएगी आज कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि
गौरतलब है कि पारसमणी इस कोरोना महामारी में दिहाड़ी गरीब असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आई हैं और वे लगातार इन्हें सूखी राशन सामग्री वितरित कर रही है. इसे लेकर ग्रुप की ओर से उनका स्वागत किया गया.
वहीं डॉक्टर, नर्सिंग कर्मियों का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर मीडिया के प्रमुख संवाददाताओं को सम्मानित किया गया. उन्हें भी दुपट्टा ओढ़ा कर उनका अभिनंदन किया गया.