राजसमंद. जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में निवास करने वाली महिला पुलिस कांस्टेबल के पति ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मंगलवार को मृतक रमेश चंद्र जीनगर (42) निवासी देवगढ़ ने विषाक्त पदार्थ खा लिया.
तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे उपचार के लिए उदयपुर लेकर रवाना हुए. इस दौरान अनन्ता हॉस्पिटल के समीप उसने दम तोड़ दिया. परिजन अनन्ता हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को आरके जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ेंः कोटा में कांस्टेबल ने किया आत्महत्या का प्रयास, जहर खाकर की जान देने की कोशिश
बताया जा रहा कि मृतक को उसकी पत्नी ने शराब नहीं पीने की नासीहत दी. जिस पर उसने आवेश में आकर जहर का सेवन कर लिया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर समस्त पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.