राजसमंद. पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद शहर में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण शहरवासियों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को जहां राजसमंद में सुबह देर तक सर्दी ने लोगों को परेशान किए रखा तो वहीं, दोपहर होते ही सूर्यदेव ने अपने तेवर दिखाना शुरू किए और लोगों को फिर एक बार गर्मी का एहसास हुआ.
फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. यही कारण है कि लोगों की दिनचर्या पर लगातार बदलते मौसम के मिजाज के कारण गहरा प्रभाव पड़ रहा है. रविवार को जहां राजसमंद में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
यह भी पढ़ें- जयपुर: आदर्श नगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
शनिवार को जहां राजसमंद में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस था, तो वहीं न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन रविवार को 3 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी के साथ लोगों को थोड़ी सर्दी से राहत भी मिली. देर शाम होते ही शीतलहर का दौर फिर शुरू हुआ, जिससे लोग बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए.