राजसमंद. नगर परिषद के 45 वार्डों में गुरुवार को मतदान हुआ है. नगर परिषद क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में माना जा रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर बागी निर्दलीय के तौर पर किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार दोनों ही दलों के प्रत्याशियों की गणित बिगाड़ सकते हैं.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला प्रशासन ने 89 पोलिंग बूथ बनाए हैं जहां पर 49,037 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कुछ जगहों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा है.
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक भूषण यादव के नेतृत्व में पुलिस की गश्ती पार्टियां लगातार पेट्रोलिंग करती रहीं हैं. जिला प्रशासन ने एहतियातन तौर पर नगर परिषद क्षेत्र में 5 अति संवेदनशील और 10 संवेदनशील बूथ भी बनाए हैं. लेकिन अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है. इससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.