राजसमंद. पिछले दिनों पिपलांत्री निवासी कांता पालीवाल की ससुराल में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया है कि कि पिपलांत्री निवासी कांता पालीवाल के ससुराल वाले पांच बेटी होने पर उसे प्रताड़ित कर उलाहना देने लगे थे. लगातार कहासुनी से परेशान होकर कांता पालीवाल अपने पीहर पिपलांत्री आ गई. पीहर वालों की समझाइश के बाद वो फिर ससुराल चली गई.
पढ़ें: राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी चरम पर
पिहरपक्ष का आरोप है कि कांता का पति केशवलाल मुंबई में दूध का बिजनेस करता है. इसी दौरान उसके विवाहेतर संबंधों के चलते पत्नी को प्रताड़ित किया जाता रहा. आरोप है कि उसे पति ने चाय में कोई ज़हरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसे एमबी चिकित्सालय में उपचार के भर्ती कराया गया था.
बता दें कि पति और सास के विरुद्ध खमनोर थाने में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला भी दर्ज है. वहीं, कांता का विवाह 20 साल पहले केशवलाल से हुआ था. जिसको लेकर पालीवाल समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.