राजसमंद. जिले की आमेट थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि माली खेड़ा निवासी बद्री लाल पुत्र डालू माली ने 16 फरवरी को रिपोर्ट देकर बताया था, कि 15 फरवरी को उसके छोटे भाई परसराम माली ने उसका एक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ अपने परिचित के घर के सामने खड़ा किया था.
दूसरे दिन जब वो ट्रैक्टर लेने गया था. तो वहां ट्रैक्टर नहीं मिला जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज करवाई थी. इस पर पुलिस ने जांच टीम गठित करते हुए सुरेश पुत्र रूप लाल माली निवासी माली खेड़ा राजनगर को संदिग्ध मानकर उससे कड़ी पूछताछ की, तो उसने माली खेड़ा के अलावा केलवा और तासोल गांव में भी दो अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करना कबूल कर लिया.
यह भी पढ़ें: सदन में जारी रहेगा अनुदान मांगों पर बहस का दौर, नगर आयोजना और प्रादेशिक विकास की अनुदान मांगें होंगी पारित
आमेट थाना अधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए अनोखा तरीका अपनाते थे. आरोपी पहले इलाके की रेकी करता है बाद में किसी ट्रैक्टर खरीदा से उसका सौदा करता और रात के समय में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को स्टार्ट करके चुरा कर ले जाता है और हाथों हाथ ही बेच देता है.
मोबाइल नंबर ने पकड़ाया
पुलिस ने जब मौका वारदात पर मोबाइल नंबरों की जांच की, तो साइबर सेल को आरोपी सुरेश का नंबर संदिग्ध मिला. जिसे पुलिस में सर्विलांस पर लेकर सुरेश को काबू में किया और उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की, तो उसने चोरी करना कबूल लिया.