राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के कवास का गुड़ा मार्ग पर तलाई के पास मंगलवार देर रात को एक मार्बल व्यवसाई के साथ कई लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया. जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने गंभीर अवस्था में घायल व्यापारी को देखकर, उसे देवगढ़ सीएससी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद रास्ते में उदयपुर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि, मृतक व्यापारी के परिवार ने आरोपियों के विरुद्ध नाम दर्ज बयान दिए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजाजी का करेड़ा भीलवाड़ा निवासी दिनेश सुथार, देवगढ़ से कवास का गुड़ा की तरफ आ रहा था. तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे कार रुकवा कर उसके ऊपर हमला बोल दिया. जिसमें व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गया. साथ ही आरोपियों ने उसकी कार को सड़क किनारे पलट दिया.
वहीं, इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की गंभीरता देखते हुए, सभी पहलुओं से जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.