राजसमंद. जिला मुख्यालय के गायत्री शक्तिपीठ में केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर तीन दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया.
इस दौरान उनके साथ राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी राजसमंद नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल सहित पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहे. प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का डिजिटल चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है.
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया स्किल, इंडिया जल शक्ति अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान सहित विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है. जिसे सांसद ने सभी स्टालों पर जाकर इसका जायजा लिया.वहीं इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों का भी सम्मानित किया गया. जो कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही.
पढ़ें- जोधपुर: पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ हल्की बारिश
जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण का काम कर रहे हैं. वहीं सांसद दीया कुमारी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया.वहीं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी संबोधित किया और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया.इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित सहित भाजपा कार्यकर्ता और आम जन मौजूद थे.