ETV Bharat / state

राजसमंद: मुंबई से आए दो युवक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता - rajsamand news

राजसमंद में सोमवार को दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों युवक 1 मई को मुंबई से यहां आए थे. फिलहाल युवकों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनकी जांच की जा रही है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
केलवा में आए दो कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:01 PM IST

राजसमंद. जिले के केलवा थाना क्षेत्र में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों युवक मुंबई से यहां 1 मई को पहुंचे थे. उनकी केलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के पश्चात आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में भिजवाया गया.

जिला चिकित्सालय से 2 मई को इनका सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए. आज सुबह 4 मई को दोनों के सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई. आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती दोनों युवकों का उपचार शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने दी.

उन्होंने बताया कि दोनों युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची तैयार कर ली गई है. संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में जांच हेतु भिजवाया गया है.

पढ़ें- हज पर जाने के पैसों से कर रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर और आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा आर के राजकीय जिला चिकित्सालय चिकित्सा में पहुंचे. वहां पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करवाई. साथ ही केलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्वे कार्य योजना तैयार करवाई तरफ तो सर्वे कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिए.

पढ़ें: Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक 938 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 913 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 4 केस पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से एक आरएनटी कॉलेज में उपचार के बाद पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 66 की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में 16 तथा सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा में 16 सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं.

राजसमंद. जिले के केलवा थाना क्षेत्र में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों युवक मुंबई से यहां 1 मई को पहुंचे थे. उनकी केलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के पश्चात आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में भिजवाया गया.

जिला चिकित्सालय से 2 मई को इनका सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए. आज सुबह 4 मई को दोनों के सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई. आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती दोनों युवकों का उपचार शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने दी.

उन्होंने बताया कि दोनों युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची तैयार कर ली गई है. संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में जांच हेतु भिजवाया गया है.

पढ़ें- हज पर जाने के पैसों से कर रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर और आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा आर के राजकीय जिला चिकित्सालय चिकित्सा में पहुंचे. वहां पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करवाई. साथ ही केलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्वे कार्य योजना तैयार करवाई तरफ तो सर्वे कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिए.

पढ़ें: Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक 938 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 913 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 4 केस पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से एक आरएनटी कॉलेज में उपचार के बाद पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 66 की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में 16 तथा सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा में 16 सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.