राजसमंद. कोच्चि से निकले बाइक राइडर देश के अलग-अलग प्रदेशों से होते हुए कश्मीर जा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बातचीत की. उनका कहना था कि देश की संस्कृति विविधता को देखने के लिए हम दोनों साथ ही निकले हैं. उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग प्रदेशों से होते हुए कई जिलों से यात्रा करते हुए वह आ रहे हैं. जिसमें देश की प्रमुख संस्कृति और सभ्यता को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है. लंबे समय से अनुच्छेद- 370 के चलते कश्मीर एक विधान एक सविधान दूर था. लेकिन अब जब मौजूद सरकार ने इस धारा को खत्म कर दिया. तो ऐसे में देश के हजारों युवा कश्मीर को करीब से जानना चाह रहे हैं.
पढ़ें- युवक को प्लेट चुराने से रोका तो दो दिन बाद चाकू से दो भाइयों पर किया हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर
अब तक कश्मीर को आतंक का गढ़ माना जा रहा है. ऐसे में वहां जाने के लिए पहले 10 बार सोचना पड़ता था. लेकिन जब से अनुच्छेद- 370 खत्म किया गया. लोगों को सुरक्षा एहसास होने लगा. ऐसे ही कुछ युवा बाइक राइडर्स कोच्चि से चलकर देश के अलग-अलग हिस्सों की संस्कृति को जानते हुए कश्मीर जा रहे हैं. उनका उद्देश्य है.कि वे कश्मीर को करीब से जाने कश्मीर के विभिन्न प्रकार के लोग निवास करते हैं. ऐसे में वहां की भी संस्कृति को जानना एक अलग रोमांच है.
पढ़ें- चंदन पेड़ चोरों का आतंक जारी, पड़ोसी जागे तो कटे हुए पेड़ को छोड़ भागे चोर
बाइक राइडर्स का दल जब अहमदाबाद होते हुए नाथद्वारा से गुजरा तो यहां उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. लेकिन इरादे अगर मजबूत हो तो कोच्चि से जम्मू-कश्मीर की यात्रा बाइक पर करने का दृढ़ विश्वास के साथ यह दोनों युवा निकल पड़े हैं. साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए अपनी यात्रा कर रहे हैं.