ETV Bharat / state

राजसमंद: हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत, एक की मौत दो घायल - ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत

राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 8 पर सोमवार को एक ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Truck and trailer collision in rajsamand, truck driver dies in accident
राजसमंद में ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:09 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में NH-8 पर सोमवार को छापली घाटा सेक्शन में ट्रेलर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए.

राहगीरों की सूचना पर दिवेर पुलिस ने मौके पर पहुंच के घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही क्रेन की मदद से वाहनों को एक तरफ करवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई.

दिवेर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने बताया कि छापली घाटे में उदयपुर से अजमेर की तरफ से जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रक चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया था.

पढ़ें- चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों का गबन करने का तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ग्रामीणों और राहगीरों की सहायता से पुलिस ने उसे और खलासी को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चालक उमेद सिंह निवासी अजमेर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घायल ट्रेलर चालक और ट्रक के खलासी का उपचार किया गया. इस हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पुलिस से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू किया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में NH-8 पर सोमवार को छापली घाटा सेक्शन में ट्रेलर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए.

राहगीरों की सूचना पर दिवेर पुलिस ने मौके पर पहुंच के घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही क्रेन की मदद से वाहनों को एक तरफ करवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई.

दिवेर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने बताया कि छापली घाटे में उदयपुर से अजमेर की तरफ से जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रक चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया था.

पढ़ें- चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों का गबन करने का तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ग्रामीणों और राहगीरों की सहायता से पुलिस ने उसे और खलासी को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चालक उमेद सिंह निवासी अजमेर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घायल ट्रेलर चालक और ट्रक के खलासी का उपचार किया गया. इस हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पुलिस से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू किया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.