राजसमंद. गुरुवार को जिला परिवहन विभाग की ओर से बिना नंबर के डंपर और ओवरलोडेड वाहनों के पर 5 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत करीब 21 बिना नंबर के डंपर पर कार्रवाई की गई. यह अभियान प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के आदेश पर चलाया जा रहा है.
वहीं जिला परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने बताया कि, इस अभियान के तहत जिले भर में जगह-जगह परिवहन विभाग ने पुलिस विभाग की मदद से चेकिंग अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य है लगातार होते हादसों में कमी लाना और अवैध बजरी खनन के काम में आ रहे डंपर पर लगाम लगाना.
पढ़ें: अयोध्या : केंद्र ने उप्र सरकार को जारी किए सुरक्षा संबंधी निर्देश
आपको बता दें कि, पिछले दिनों जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कलेक्ट्रेट सभागार में इस अभियान के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली थी. जिसमें उन्हें अभियान के तहत विभिन्न निर्देश दिए गए थे.