राजसमंद. जिले में देर रात को मौसम में आए बदलाव और धूल भरी आंधी चलने से कई मकानों के टीन शेड उड़ गए. वहीं कांकरोली स्थित मुख्य डाक घर परिसर में दो बड़े पेड़ धराशाई हो गए.
आंधी इतनी तेज थी कि दोनों पेड़ जड़ समेत उखड़ गए. वहीं तेज हवा से कई बिजली के खंभे गिर गए. जिसके कारण रात से ही बिजली गुल हो गई. जो अभी तक भी बिजली के खंभे सही नहीं हो पाए हैं.
बिजली विभाग के अनुसार आंधी तूफान के कारण बिजली के खंभे कई जगह अधिक गिरने के कारण बिजली विभाग को भारी नुकसान भी हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बिजली को फिर से सुचारु करने के लिए बिजली विभाग को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ रही है.
वहीं आंधी तूफान ने शादी समारोह की तैयारियों में भी भारी विघ्न डाला कई जगह लगे टेंट तंबू को तेज हवा के साथ ही उखड़ गए. जिसके कारण शादी समारोह में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में मौसम फिर से करवट बदलेगा और आंधी तूफान की आशंका भी जताई गई है,लेकिन मौसम बदलने के साथ ही बारिश होने से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर आई. जिसके कारण राजसमंद के बाशिंदों को गर्मी के रौद्र रूप से थोड़ी राहत जरूर मिली.