राजसमंद. जिले भर में अभी तक शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. पिछले डेढ़ सप्ताह से शीतलहर के कारण राजसमंद के बाशिंदे परेशान नजर आ रहे हैं. रविवार को राजसमंद में अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.
राजसमंद जिला मुख्यालय के साथ आसपास के गांवों में रविवार को सुबह देर तक कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन की आवाजाही पर भी गहरा प्रभाव पड़ा. वाहन चालकों को धुंध में वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है.
पढ़ें. 1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर आने वाले विदेशी अतिथियों की पूरी सूची
पिछले 2 सप्ताह से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वही तापमान में लगातार आ रहे बदलाव के कारण फसलों पर भी इससे नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सब्जियों को इससे भारी नुकसान की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले समय में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.