राजसमंद. जिले में लगातार सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. पिछले डेढ़ सप्ताह से सर्दी के तापमान में उतार-चढ़ाव से राजसमंद के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में हालात ऐसे है कि सोमवार को सुबह 7 बजे का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रविवार रात को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. इस तरह तापमान में लगातार हो रही गिरावट से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ हर है.
लगातार ऐसे मौसम के कारण जहां छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है, वहीं बुजुर्गों को भी इस धुंध भरी सर्दी से घरों में ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. यहां तक कि धुंध के कारण वाहन चालकों को भी सड़को पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये पढ़ेंः खबर का असरः बंद पड़े ATM से निकलने लगे पैसे, आमजन में दिखी खुशी
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस. वहीं शनिवार रात न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. वहीं किसानों को भी सुबह सुबह काम करने में दिक्कते आ रही है. क्योंकि उसके कारण फसलों में पानी भरा रहता है. जिससे फसलों की कटाई और चारा लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.