राजसमंद. जिले की कुंवारिया थाना पुलिस ने महिलाओं को तांत्रिक विद्या का डर दिखाकर धोखाधड़ी से देह शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पर अजमेर, चित्तौड़गढ़ जिले में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है.
कुंवारिया थाना अधिकारी पेशावर खान ने बताया कि थाने पर एक महिला ने टोना टोटका और तांत्रिक विद्या का डर दिखाकर दुष्कर्म करने और जेवरात लूटने का एक मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच करते हुए भीम थाना क्षेत्र के नायकों का बढ़िया निवासी राजू लाल को गिरफ्तार किया.
आरोपी ने कुंवारिया थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव की महिला को धर्म की बहन बनाकर पहले तो उसे तांत्रिक विद्या के नाम पर डरा धमका और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने महिला के जेवरात भी लूट लिए. पुलिस पूछताछ में राजू लाल ने जवाजा, चित्तौड़गढ़ आदि इलाकों में महिलाओं के साथ यौन शोषण और जेवरात लूटने की वारदात कबूली है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
पढ़ेंः मनोहर अपहरण मामला: राज्य सरकार ने CBI से की मामले के जांच की अनुशंसा
पुलिस ने बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि वह 15 से 20 दिन बाद अपना मोबाइल तोड़ कर फेंक देता और नया मोबाइल ले लेता. वह महिलाओं को खून निकाल कर टोना टोटका के नाम पर और तांत्रिक विद्या का हवाला देकर पहले धमकाता था और बाद में उसे दुष्कर्म करता था.