राजसमंद. जिला मुख्यालय के गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में आज राज्य स्तरीय बनास गंगा भागीरथ सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. बनास गंगा भागीरथ सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी सहित सांसद दीया कुमारी, विधायक मदन दिलावर, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, गायत्री परिवार के घनश्याम पालीवाल और गायत्री परिवार से जुड़े लोग सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे.
पढ़ें: राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा- पीएम मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं
इस कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले प्रबुद्ध जनों व स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने पर्यावरण के प्रति अपना विचार रखे और जिस तरह से विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है इस विषय पर भी प्रकाश डाला. डॉ. जोशी ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि इस कोरोना संक्रमण से आदिवासी वर्ग क्यों दूर रहा, डॉक्टर बता दें कि एक भी आदिवासी लोग इस संक्रमण से क्यों नहीं मरा. क्योंकि आदिवासी लोग प्रकृति की गोद में पलते बढ़ते हैं. जहां स्वस्थ वातावरण रहता है और यह हमारे लिए सोचने का विषय है.
दीया कुमारी ने की पीएम मोदी की तारीफ
राजसमंद विधानसभा में उपचुनावों के मद्देनजर भाजपा ने जिला मुख्यालय पर भिक्षु बोधि निलयम में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता का निवारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रथम लक्ष्य है.